BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मोहम्मद नबी ने उठाई जिम्मेदारी, अब अफगानिस्तान के किसी भी इंसान को कैंसर से नहीं होगी कोई परेशानी

#image_title

Mohammad Nabi (Pic Source-Twitter)

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक मोहम्मद नबी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि वो अफगानिस्तान में एक कैंसर हॉस्पिटल की बिल्डिंग को फंड देने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से बनाया जाएगा। पूर्व कप्तान ने विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर आयोजित एक बैठक में, अदेई कैंसर अस्पताल नामक अस्पताल बनाने की अपनी योजना का खुलासा किया। इस दिवस में ब्लड डिसऑर्डर (Blood Disorder) से संबंधित लोगों को जागरूक किया जाता है। TOLOन्यूज़ के मुताबिक नबी ने यह भी कहा कि अस्पताल में थैलेसीमिया रोगियों के इलाज के लिए एक विशेष विभाग होगा।

मोहम्मद नबी ने उठाया बड़ा जिम्मा

Afghan cricketer Mohammad Nabi said that he is planning to establish a medical center in cooperation with Afghanistan’s public health ministry. While it will be a cancer center, it will also include a section for the treatment of patients with thalassemia, a blood disorder, Nabi… pic.twitter.com/0t8S9v2ktL

— TOLOnews (@TOLOnews) May 8, 2023

Blood Disorder की वजह से अफगान के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसी वजह से मोहम्मद नबी ने यह जिम्मेदारी उठाई है कि लोगों को अब इसका काफी लाभ मिले और वो अब इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो सकें।

मोहम्मद नबी की बात की जाए तो वो अफगानिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अफगानिस्तान को अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। नबी को अफगानिस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कई लोग अपना आदर्श मानते हैं। क्रिकेट में उन्होंने अफगानिस्तान को तब उन ऊंचाइयों पर पहुंचाया जब किसी को भी इस टीम के ऊपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं था।

मोहम्मद नबी ने अभी तक अफगानिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 33 रन बनाए हैं। 136 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 2956 रन शामिल है जबकि 106 टी-20 मैचों में उन्होंने 1733 रन जड़े हैं। विकेट की बात की जाए तो उन्होंने क्रमश: 8, 144 और 87 विकेट अपने नाम किए हैं।

मोहम्मद नबी ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दुनिया भर में कई फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भाग लिया है।

Exit mobile version