(Image Credit- Instagram)
सोशल मीडिया पर फैन्स युजी चहल की वाइफ धनश्री का नाम Shreyas Iyer से जोड़ते आए हैं, दोनों के साथ वाले डांस वीडियो और तस्वीर के जरिए फैन्स गजब के मीम्स बनाते हैं। कुछ फैन्स का कहना है कि अय्यर के कारण चहल और धनश्री अगल हो रहे हैं, इस बीच सोशल मीडिया पर श्रेयस की कुछ नई तस्वीरें सामने आई है और इन तस्वारों में वो टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी की वाइफ के साथ दिख रहे है।
अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज में फेल रहे थे Shreyas Iyer
जी हां, Shreyas Iyer ने टीम इंडिया से अपनी आखिरी सीरीज अगस्त 2024 में खेली थी, ये वनडे सीरीज लंका टीम के खिलाफ थी। लेकिन इस सीरीज में श्रेयस अय्यर अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए थे, वैसे इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से आखिरी टेस्ट सीरीज फरवरी 2024 में खेली थी और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था।
अरे, अरे! Shreyas Iyer क्या चाहते हैं भाई?
*मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर एक पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
*जहां इन तस्वीरों में मोहम्मद कैफ की वाइफ के साथ नजर आए Shreyas Iyer।
*कमेंट बॉक्स में फैन्स ने लिखा- कैफ भाई श्रेयस अय्यर को अपनी वाइफ से दूर रखो।
*फैन ने लिखा- धनश्री कहां है, एक फैन ने लिखा-अय्यर किस-किसका घर खराब करोगे।
Shreyas Iyer को लेकर इस पोस्ट पर आ रहे हैं कमेंट्स
View this post on Instagram
A post shared by Mohammad Kaif (@mohammadkaif87)
2024 में कमाल की कप्तानी की थी श्रेयस अय्यर ने
दूसरी ओर श्रेयस अय्यर के लिए साल 2024 काफी शानदार गया था, इस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी में कमाल किया था। जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR टीम ने IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद भी कोलकाता टीम ने श्रेयस को रिटेन नहीं किया था और ना ही मेगा ऑक्शन में खरीदा था। दूसरी ओर साल के अंत में मुंबई टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी, इस दौरान मुंबई टीम की कप्तानी में श्रेयस अय्यर ही कर रहे थे। वहीं IPL 2025 से श्रेयस पंजाब टीम से खेलते हुए नजर आएंगे, मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को पंजाब टीम ने 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था।
एक नजर अय्यर के इस पोस्ट पर
View this post on Instagram
A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)