Skip to main content

ताजा खबर

मोर्ने मोर्केल होंगे भारत के नए गेंदबाजी कोच, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान संभालेंगे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

मोर्ने मोर्केल होंगे भारत के नए गेंदबाजी कोच, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान संभालेंगे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Morne Morkel. (Photo by Shaun Roy/Gallo Images/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को भारतीय टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। बता दें, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मोर्ने मोर्केल को टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त करना चाहते थे। अब मोर्ने मोर्केल को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए देखा जाएगा।

Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक मोर्ने मोर्केल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोर्ने मोर्केल बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। वे श्रीलंका के दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन एक टी20 लीग में व्यस्त रहने की वजह से वह श्रीलंका के दौरे के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साईराज बहुतुले को अस्थायी तौर पर श्रीलंका भेजा था।

मोर्ने मोर्केल का कार्यकाल 1 सितंबर से शुरू होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक गेंदबाज के रूप में अपनी छाप छोड़ चुके मोर्ने मोर्केल अब गेंदबाजी कोच की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बता दें, गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल साथ में इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ में भी काम कर चुके हैं। इन दोनों की जोड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन 2022 और 2023 सीजन में काफी अच्छा रहा था।

मोर्ने मोर्केल ने 2006 से 2018 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लिया हुआ है। उन्होंने नवंबर 2023 तक पाकिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया। मोर्कल ने 2006 में टेस्ट मैच में डेब्यू किया और दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए 86 टेस्ट खेले। मार्च 2018 में वह दक्षिण अफ़्रीका के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज़ बने। उन्होंने कुल 117 वनडे और 44 टी20 मुकाबलों में भाग लिया है। 2007 में उन्होंने इन दो प्रारूपों में डेब्यू किया था।

मोर्ने मोर्केल को भारत का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेगी और इसे अपने नाम भी जरूर करना चाहेगी।

इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेली थी। भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया। हालांकि टीम को मेजबान के खिलाफ वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी। अब देखना यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है?

আরো ताजा खबर

रोहित शर्मा को अब टेस्ट नहीं खेलना चाहिए, उन्होंने सिडनी में भाग ना लेकर गलत फैसला लिया: मोहम्मद कैफ

Mohammad Kaif and Rohit Sharma. (Image Source: X)पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस बात से काफी निराश हैं कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें और...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास के बारे में जान रह गए स्तब्ध, दिया हैरान कर देने वाला बयान

R Ashwin (Photo Source: X)ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हैडिन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया क्योंकि अनुभवी खिलाड़ी इस बात से निराश...

रिपोर्ट: BCCI चयनकर्ता 11 जनवरी को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम चुनने के लिए करेंगे बैठक

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: X)बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हारकर टीम इंडिया WTC Final की रेस से बाहर हो गई है। अब इंडियन टीम का अगला फोकस फरवरी...

इस दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने कितने समय में रिकवर हो जाएंगे भारतीय तेज गेंदबाज?

Jasprit Bumrah (Photo Source: X/Twitter)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त...