Morne Morkel. (Photo by Shaun Roy/Gallo Images/Getty Images)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़ जाएंगे। Cricbuzz की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज के दौरान मोर्ने मोर्केल भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
बता दें, मोर्ने मोर्केल भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी के लिए काम कर चुके हैं। मोर्ने मोर्केल को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 544 विकेट हासिल किए हैं।
भारत को नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है और मोर्ने मोर्केल का कार्य इस टेस्ट सीरीज में काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा।
भारत इस समय श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज खेल रहा है
भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच दो टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों में ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला 30 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से कोलंबो में हो रही है। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भारत को दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो 19 सितंबर से शुरू होगी। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेगी। मेन इन ब्लू का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से काफी अच्छा रहा है। बहुत जल्द बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम अपने स्क्वॉड की घोषणा करेगी।