

कोलकाता नाइट राइडर्स के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2025 के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया। बता दें कि, आईपीएल 2025 की शुरुआत आज यानी 22 मार्च से हो रही है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 को अपने नाम किया था। पिछले सीजन में टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर ने की थी लेकिन आगामी संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है।
रिंकू सिंह की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में हमेशा ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और वह कोलकाता नाइट राइडर्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। आगामी सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें रिंकू सिंह को अपने टीम के साथी और इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली के साथ गेंदबाजी करते हुए देखा गया। जब रिंकू सिंह से उनकी गेंदबाजी को लेकर पूछा गया तो भारतीय खिलाड़ी ने कहा ‘मोईन भाई से सीख रहे।’
यह रही रिंकू सिंह की गेंदबाजी की वीडियो:
UPDATE: We’ve added another bowler to our squad
pic.twitter.com/PQjaL3PUhQ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 22, 2025
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रिंकू सिंह एक बार फिर से अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। उन्हें आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। वेंकटेश अय्यर को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और इन्हें 2025 सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स आगामी सीजन में काफी मजबूत दिख रही है और वह अपने टाइटल को डिफेंड जरूर करना चाहेगी। आरसीबी के खिलाफ मैच को टीम अपने घर में जरूर जीतना चाहेगी।