BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मैदान में Brian McMillan की धमकी से डर के मारे कांप उठे थे Shane Warne, मार्क टेलर ने किया बड़ा खुलासा

मैदान में Brian McMillan की धमकी से डर के मारे कांप उठे थे Shane Warne, मार्क टेलर ने किया बड़ा खुलासा

मैदान में Brian McMillan की धमकी से डर के मारे कांप उठे थे Shane Warne, मार्क टेलर ने किया बड़ा खुलासा

Mark Taylor (Photo Source: X/Twitter)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन, और स्पोर्ट्स कमेंटेटर के शो The Willow Talk के नए एपिसोड में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। एपिसोड में उन्होंने खेल से जुड़ी कई बातें की। शो में मार्क टेलर से उनके अब तक के सबसे यादगार वन-लाइनर के बारे में पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न और पूर्व साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्रायन मैकमिलन के बीच मैदान में हुई बातचीत का जिक्र किया। टेलर ने बताया कि कैसे मैकमिलन की एक धमकी से शेन वॉर्न मैदान में डर के मारे कांप उठे थे।

ब्रायन मैकमिलन और शेन वॉर्न के बीच हुई बातचीत को विस्तार में जानें यहां-

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 1993-94 में हुई सीरीज के तीसरे टेस्ट की चौथी पारी के दौरान, अफ्रीकी टीम सीरीज में जीत के लिए 321 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और ऑस्ट्रेलिया को ड्रा बचाने के लिए उन्हें ऑलआउट करने की जरूरत थी। मैदान में काफी तनावपूर्ण माहौल था, खासकर जब क्रीज पर मैकमिलन थे, और कुछ विकेट शेष थी। शेन वॉर्न मैकमिलन को आउट करने के लिए काफी ज्यादा स्ट्रगल कर रहे थे।

मार्क टेलर ने शेन वॉर्न और ब्रायन मैकमिलन के बीच हुई बातचीत को लेकर बात करते हुए बताया कि, वॉर्न ने गेंदबाजी करने से पहले मैकमिलन को अपनी आगामी डिलीवरी के बारे में बताया था। लेकिन फिर भी मैकमिलन वॉर्न की ज्यादातर गेंदों का सामना करने में असफल रहे थे। फिर, कुछ ओवरों के बाद मैकमिलन अपनी पकड़ और मजबूत बना चुके थे और वहीं वॉर्न भी उन्हें गेंदबाजी करते रहे थे।

मैकमिलन फिर अपने रौबदार अंदाज में पिच पर आगे बढ़े और शेन वॉर्न को डराने वाली धमकी दे डाली। मैकमिलन की इस हरकत से वॉर्न काफी ज्यादा डर गए थे। मैकमिलन ने वॉर्न से कहा था, “Hey Warnie!  साउथ अफ्रीका में रोज बहुत से लोग मरते हैं, एक और से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।” मार्क टेलर के इस खुलासे को सुनकर एलिसा हीली समेत पूरा पॉडकास्ट पैनल हंसने लगा था।

मार्क टेलर उस मैच के दौरान पास में ही फील्डिंग कर रहे थे, उन्होंने देखा कि वॉर्न डर से कांप रहे थे। चिंतित होकर, वह फिर रन-अप में वॉर्न से बात करने के लिए उनके पास गए थे। मैच की बात करें तो, शेन वॉर्न ने ब्रायन मैकमिलन को 38 गेंदों में केवल 4 रन पर आउट कर दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में 191 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।

Exit mobile version