Deepak Chahar And Jaya (Image Credit-Instagram)
Deepak Chahar मैदान से ज्यादा सोशल मीडिया पर नजर आते हैं, जहां इस खिलाड़ी की तस्वीरों से लेकर रील वीडियो जमकर वायरल होती है। इसी कड़ी में दीपक ने एक ऐसी रील वीडियो शेयर कर दी है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है और इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है।
रणजी ट्रॉफी में Deepak Chahar ने खोला था पंजा
जी हां, हाल ही में Deepak Chahar ने राजस्थान से रणजी ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की थी, जिससे उनकी टीम को काफी फायदा हुआ था। दरअसल, दीपक ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दमदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे, साथ ही रास्थान टीम ने इस मैच में जीत की कहानी भी लिखी है। वैसे कई सालों से दीपक IPL में चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं, लेकिन चोट के कारण वो कोई भी सीजन पूरी तरह नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में देखना अहम होगा कि मेगा ऑक्शन से पहले दीपक को CSK टीम रिटेन करती है या नहीं।
प्यार के पिच पर खेल गए इस बार Deepak Chahar
*तेज गेंदबाज Deepak Chahar ने करवा चौथ के मौके पर शेयर की खास रील वीडियो।
*जहां इस वीडियो में दीपक चाहर के साथ वाइफ जया कर रही थी करवा चौथ की पूजा।
*वीडियो में ये कपल नजर आया सुंदर आउटफिट में, दीपक ने जया को पिलाया पानी।
*साथ ही दीपक ने कैप्शन में लिखी काफी प्यारी बात, अब वायरल हो रहा है ये वीडियो।
Deepak Chahar का ये वीडियो आपको काफी पसंद आएगा
A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)
एक नजर दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी पर भी
A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)
चोट के कारण है टीम इंडिया से दूर
दीपक चाहर के करियर में चोट ने काफी बार ब्रेक लगाया है, जिसके चलते ये खिलाड़ी कभी भी टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का नहीं कर पाया है। दीपक ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 के आखिर में खेला था, वो मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था और इस साल अभी तक उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।