IND vs BAN (Photo Source: X)
कप्तान Rohit Sharma का मैदान पर बल्ला चले या ना चले, फैन्स के बीच उनका क्रेज बना ही रहता है। ऐसा ही कुछ चेन्नई में देखने को मिला है, जहां चेपॉक स्टेडियम में हिटमैन को देख फैन्स हद से ज्यादा ही उत्साहित हो गए, अब कप्तान रोहित से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
तीन प्रमुख खिलाड़ी पहले दिन रहे फेल
दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के तीन प्रमुख बल्लेबाज सुपर फ्लॉप रहे हैं, जहां इस लिस्ट में कप्तान Rohit Sharma के अलावा विराट कोहली और शुभमन गिल का नाम शामिल है। जहां कप्तान रोहित बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे, गिल तो खाता भी नहीं खुल पाए और विराट भी सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कप्तान Rohit Sharma का क्रेज देख रहे हो आप
*टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma से जुड़े कुछ वीडियो हो रहे हैं वायरल।
*ये वीडियो चेपॉक स्टेडियम के हैं, जहां रोहित को देख फैन्स हो गए थे सुपर क्रेजी।
*मैदान पर रोहित शर्मा की एंट्री का वीडियो बना रहे फैन्स ने मचाया था जमकर शोर।
*साथ ही इस दौरान कुछ फैन्स ने मुंबई चा राजा रोहित शर्मा का नारा भी लगाया था।
फैन्स का उत्साह अलग लेवल पर था कप्तान Rohit Sharma की एंट्री पर
The Roar for captain Rohit Sharma at Chepauk 🥵🔥 #IndVsBan
The boss @ImRo45 🐐🔥 pic.twitter.com/qWj5TZnPCa
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 19, 2024
ये वीडियो भी हिटमैन के फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है
Huge roar “India cha Raja Rohit Sharma” chants for captain Rohit Sharma at Chepauk.🥵🔥
Unreal craze for captain @ImRo45🐐🥶 pic.twitter.com/x1PKb4LkYl
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 19, 2024
फैन्स किसी और कारण से काफी ज्यादा गुस्सा हैं
वहीं टीम इंडिया के फैन्स इस समय काफी ज्यादा गुस्सा हैं, जिसका कारण एक स्पिन गेंदबाज को मौका ना देना है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव को अंतिम 11 में मौका नहीं मिला है, वहीं इस फैसले से फैन्स काफी ज्यादा नाराज हैं और सोशल मीडिया पर इन फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है। वैसे स्पिनर के तौर पर इस मैच में जडेजा और अश्विन खेल रहे हैं, दोनों ही खिलाड़ी काफी लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरे हैं और अब देखना है कि दोनों का प्रदर्शन 22 गज पर कैसा रहता है। वैसे इस टेस्ट सीरीज में कुल 2 मैच है, अगला टेस्च मैच 27 तारीख से कानपुर में खेला जाएगा। उसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, अलग-अलग मैदानों पर।