BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मैदान पर Rishabh Pant का दिखा स्पाइडर मैन वाला अवतार, इस वीडियो को आप देखेंगे बार-बार

मैदान पर Rishabh Pant का दिखा स्पाइडर मैन वाला अवतार, इस वीडियो को आप देखेंगे बार-बार

मैदान पर Rishabh Pant का दिखा स्पाइडर मैन वाला अवतार, इस वीडियो को आप देखेंगे बार-बार

Rishabh Pant (Photo Source: X)

Rishabh Pant लंबे समय बाद Red Ball क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां ये खिलाड़ी Duleep Trophy में इंडिया B टीम का हिस्सा है। वहीं पहले ही मैच में पंत की टीम ने जीत की कहानी लिखी, इस दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कुछ ऐसा काम कर दिया। जिसे देख फैन्स हैरान हो गए और अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 बल्ले से कैसा प्रदर्शन रहा Rishabh Pant का?

वहीं Duleep Trophy के पहले मैच में Rishabh Pant इंडिया B टीम से पहली पारी में खेलते हुए फ्लॉप साबित हुए थे, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 7 रन ही बनाए। लेकिन अगली ही पारी में पंत अपनी पुरानी लय में लौट आए, जहां इस खिलाड़ी ने 47 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली और अपनी पारी में पंत ने 9 चौकोंं के अलावा 2 छक्के भी जड़े। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के जरिए पंत लंबे समय बाद टेस्ट टीम का भी वापसी करेंगे, इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था।

Rishabh Pant का ये उछल-कूद वाला कैच आप बार-बार देखेंगे

*Rishabh Pant ने Duleep Trophy में पकड़ा एक बेहद शानदार कैच।
*इंडिया B टीम से खेलते हुए पंत ने नवदीप सैनी की गेंद पर पकड़ा था ये कैच।
*हवा में उछलकर पंत ने लिया आवेश खान का कैच, इस दौरान दिखाई गजब की तेजी।
*साथ ही कैच पकड़ने के बाद पंत ने दिया लुक भी, वीडियो हुआ सुपर वायरल।

कुछ ऐसा शानदार कैच पकड़ा था Rishabh Pant ने

इंडिया B टीम ने दी इंडिया A टीम को करारी मात

दूसरी ओर Duleep Trophy का दूसरा मैच भी खत्म हो गया है, जहां इंडिया B टीम ने इंडिया A टीम को मात दी और इस मैच को 76 रनों से जीत लिया। जहां इंडिया B टीम के लिए इस मैच में मुशीर खान ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की, इस खिलाड़ी ने पहली पारी में 181 रन बनाए थे । वहीं Anantapur में हुए दूसरे मैच में इंडिया C टीम ने इंडिया D टीम को हराया था, उस पूरे मैच में मानव सुथार ने 8 विकेट अपने नाम किए थे। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिहाज से ये पहला मैच काफी ज्यादा अहम था, साथ ही Selectors की नजर इस बार युवा खिलाड़ियों पर भी है।

कुछ ऐसे गिरा था इस मैच का आखिरी विकेट

Exit mobile version