BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘मैच बहुत लंबा हो गया है’ वनडे क्रिकेट को 40 ओवर का करने के पक्ष में नजर आ रहे हैं Aaron Finch

मैच बहुत लंबा हो गया है वनडे क्रिकेट को 40 ओवर का करने के पक्ष में नजर आ रहे हैं Aaron Finch

मैच बहुत लंबा हो गया है वनडे क्रिकेट को 40 ओवर का करने के पक्ष में नजर आ रहे हैं Aaron Finch

Aaron Finch (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और टी20 वर्ल्डकप 2021 चैंपियन कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वनडे क्रिकेट को 40 ओवर का कर देना चाहिए। तो वहीं अपनी बात को मजबूती देने के लिए फिंच ने कहा इससे क्रिकेट फैंस और स्टेडियम में दर्शक खेल को देखने के लिए आकर्षित होंगे।

गौरतलब है कि हाल के समय में वनडे क्रिकेट की रोचकता में कमी देखने को मिली है। हालांकि, इस दौरान टेस्ट क्रिकेट और ज्यादा रोमांचक हो गए हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट को हमेशा से ही क्रिकेट फैंस की डिमांड रहा है।

तो वहीं हाल में ही भारत में खत्म हुआ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 थोड़ी बहुत लाॅजिस्टिक परेशानी के बावजूद एक सफल सीजन रहा था। हालांकि, दुनिया के बाकी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्रिकेट फैंस की उपस्थिति और मैच में रोचकता लगातार कम होती हुई नजर आ रही है।

Aaron Finch ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट को लेकर बात करते हुए स्पोर्ट्स कीड़ा की एक खबर के अनुसार कहा- मुझे लगता है कि यह 40 होकर तक होना चाहिए। यह देखना मुझे अच्छा लगेगा। इंग्लैंड के पास कुछ समय के लिए प्रो-40 नाम का टूर्नामेंट हुआ करता था, जो काफी बड़ी प्रतियोगिता थी।

फिंच ने आगे कहा- फिलहाल मुझे लगता है कि खेल (वनडे क्रिकेट) लंबा हो गया है। टीमों की 50 ओवर फेंकने की पेस इतनी कम है कि यह प्रतिघंटे 11 या 12 ओवर है। यह इस फाॅर्मेट में स्वीकार्य नहीं है। लोग बात करेंगे कि टी20 फाॅर्मेट एक शानदार फाॅर्मेट है, लेकिन यह सब कुछ फैंस के बारे में है।

खैर, देखने लायक बात होगी कि आने वाले समय में वनडे क्रिकेट फाॅर्मेट को रोचक बनाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) क्या कदम उठाती हुई नजर आती है।

Exit mobile version