Skip to main content

ताजा खबर

मैच फिक्सिंग केस में 24 साल बाद कोर्ट ने दिखाया अपना सख्त रूप, संजीव चावला समेत 4 आरोपियों के खिलाफ आरोप किया तय

मैच फिक्सिंग केस में 24 साल बाद कोर्ट ने दिखाया अपना सख्त रूप, संजीव चावला समेत 4 आरोपियों के खिलाफ आरोप किया तय
Bat and Ball. (Photo Source: Getty Images)

नई दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 2000 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को फिक्स करने में शामिल होने के आरोपी चार व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी से संबंधित आरोप तय करने का आदेश दिया है। इसमें सट्टेबाज और ‘मुख्य साजिशकर्ता’ संजीव चावला और टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के भाई एवं अभिनेता कृष्ण कुमार शामिल हैं।

पटियाला हाउस जिला अदालत के 68 पेजों के आदेश में चारों आरोपियों चावला, कुमार, दिल्ली स्थित सट्टेबाज राजेश कालरा और सुनील दारा उर्फ ​​बिट्टू की भूमिका का उल्लेख किया गया है। अदालत के इस आदेश से अब मुकदमे की शुरुआत का रास्ता साफ हो गया है।

दिल्ली पुलिस ने दिवंगत दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोनिए से जुड़े 2000 के क्रिकेट मैच फिक्सिंग मामले में आरोपियों के खिलाफ 2013 में आरोपपत्र दाखिल किया था। क्रोनिए की 2002 में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। चावला को फरवरी 2020 में लंदन से भारत लाया गया था। अदालत ने कहा कि जांच के अनुसार, चावला ने ‘हैंसी क्रोनिए के साथ मिलीभगत करके सट्टेबाजों और मैच ‘फिक्स’ करने में मध्यस्थ के रूप में काम करके सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।’’

अदालत द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान हैंसी क्रोनिए की सक्रिय भागीदारी के बिना पूरी मैच फिक्सिंग संभव नहीं थी, जिन्होंने किंग्स कमीशन ऑफ इन्क्वायरी के समक्ष अपनी भूमिका और संलिप्तता स्वीकार की थी।’’ वहीं, अदालत ने अपने आदेश में आगे कहा है, ‘‘अन्य सभी आरोपी व्यक्ति संजीव चावला और एक-दूसरे के साथ लगातार संपर्क में रहे और मैच फिक्स करने की साजिश रची।’’

दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने देश के खिलाड़ियों के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के लिए किंग्स कमीशन की नियुक्ति की थी। 11 जुलाई को पारित आदेश में यह भी उल्लेख किया गया कि मामला कैसे प्रकाश में आया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को अप्रैल 2000 में मैच फिक्सिंग का पता चला था, जब उसने लंदन स्थित एक सट्टेबाज की कॉल ‘इंटरसेप्ट’ की थी। इस तरह 24 साल के बाद इस केस में आरोप तय हुए हैं।

আরো ताजा खबर

BGT में खराब प्रदर्शन के बाद इस देश में घरेलू क्रिकेट खेलेंगे Virat Kohli, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को इस वक्त काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा...

MS Dhoni रखते हैं अपने Dogs का खास ध्यान, वायरल वीडियो में कर रहे थे बड़ा ही प्यारा काम

MS Dhoni (Image Credit- Instagram) MS Dhoni सबसे बड़े Dog Lover हैं, जिसका नजारा मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। इसी कड़ी में धोनी का...

Shikhar Dhawan ने लगाई दूसरी शादी करने की गुहार, जिसे सुन उनके पिता ने लगा दी कड़ी फटकार

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram) Shikhar Dhawan की फनी रील्स में उनके माता-पिता भी नजर आते हैं, साथ ही वो रील्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है। ऐसा...

BGT को लेकर अब KL Rahul हुए इमोशनल, लंबे कैप्शन के साथ शेयर किए खास पल

KL Rahul (Image Credit- Instagram) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अब KL Rahul ने अपने मन की बात शेयर की है, जिसे लेकर इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट...