BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मैच टाई, सुपर ओवर टाई, ICC ने बदला नियम, आज ही के दिन 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड बना था चैंपियन

ODI World Cup 2019 (Photo Source: Getty Images)

2019 ODI वर्ल्ड कप का फाइनल शायद ही कोई भूल पाया होगा। वैसे तो क्रिकेट के इतिहास में आज तक एक से बढ़कर एक विवादित मुकाबले देखने को मिले हैं, लेकिन ODI वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच एकमात्र ऐसा मैच था जिसने ICC को अपने नियम बदलने तक पर मजबूर कर दिया था। 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जहां मेजबान इंग्लैंड ने कीवियों को 0 रन से हराया था।

अब आपके मन में सबसे पहला सवाल ये आया होगा कि कैसे कोई टीम 0 रन से हार या जीत सकती है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह सबकुछ आईसीसी के विवादित नियम की वजह से हुआ था। इस टूर्नामेंट के बाद आईसीसी को अपना यह नियम तक बदलना पड़ा था। उस मैच में क्या हुआ था आइए हम आपको बताते हैं।

कुछ ऐसा रहा था 2019 ODI वर्ल्ड कप का हाल

दरअसल उस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 241 रन बनाए थे। हेनरी निकोल्स एकमात्र ऐसे कीवी बल्लेबाज थे जो 50 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे थे, उन्होंने 77 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली थी। इस स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने एक समय पर 86 रन पर अपने 4 विकेट जेसन रॉय, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और इयोन मोर्गन के रूप में खो दिए थे।

इसके बाद बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने 5वें विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी कर फिर से मैच में इंग्लैंड की वापसी करवाई। 45वें ओवर में जब लॉकी फर्ग्युसन ने 59 के निजी स्कोर पर बटलर को आउट करके न्यूजीलैंड को मैच में ज़िंदा कर दिया। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी और हाथ में दो विकेट थे।

ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं दिया, ऐसे में दबाव इंग्लैंड पर बढ़ रहा था। स्टोक्स ने तीसरी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच में जिंदा रखा। चौथी गेंद पर वो हुआ जिसपर किसी को विश्वास नहीं हुआ। स्टोक्स ने डीप मिड विकेट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लेना चाहे, वहां मौजूद मार्टिन गप्टिल ने डायरेक्ट थ्रो लगाना चाहा जो स्टोक्स के बैट पर लगकर सीधा बाउंड्री के पार चली गई।

अंपायर ने इस गेंद पर कुल 6 रन (2 रन दौड़कर और 4 बाउंडी) दिए। वहां फिर से मैच इंग्लैंड की तरफ जाता हुआ दिखा। हालांकि न्यूजीलैंड ने तब भी हार नहीं मानी। बोल्ट की पांचवी गेंद वाइड यॉर्कर डाली जिसपर स्टोक्स दो रन लेना चाहते थे, मगर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े आदिल रशिद आउट हो गए। आखिरी गेंद पर हालात ये थे कि इंग्लैंड को जीत के लिए 2 रनों की दारकार थी और न्यूजीलैंड जीत से एक विकेट दूर था।

आखिरी गेंद पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। स्टोक्स हलके हाथों से खेलकर दो रन लेना चाहते थे, मगर नॉन स्ट्राइकर एंड पर आए मार्क वुड समय रहते क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए और मैच टाई हो गया और मैच ओवर तक जा पहुंचा।

बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड पर बना चैंपियन

सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 15 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड भी 15 ही रन बना पाई थी। उसके बाद हर कोई इस सोच में था कि सुपर ओवर टाई होने के बाद क्या होगा? दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप तक नियम था कि अगर मुकाबला सुपर ओवर में भी टाई होता है तो विजेता का फैसला बाउंड्री काउंट के आधार पर किया जाएगा। मैच में न्यूजीलैंड ने 2 छक्के और 14 चौके जमाए थे वहीं इंग्लैंड ने 2 छक्के और 22 चौके जड़े थे। ऐसे में इंग्लैंड मुकाबला टाई होने के बावजूद चैंपियन बना था।

उस मैच के बाद ICC को बदलना पड़ा नियम

मैच के बाद आईसीसी के इस नियम की जमकर आलोचना हुई थी। क्रिकेट पंडितों का कहना था कि कैसे इतने बड़े टूर्नामेंट में विजेता टीम का फैसला बाउंड्री काउंड के आधार पर हो सकता है। दुनियाभर में हुई आलोचना के बाद आईसीसी को अपना यह नियम बदलना पड़ा था। अब नियम यह है कि अगर मुकाबला सुपर ओवर में भी टाई होता है तो अगला सुपर ओवर खेला जाएगा और यह सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक मैच का नतीजा नहीं निकल जाता।

Exit mobile version