BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मैक्सवेल ने दिखाए नीदरलैंड को दिन में तारे, WC इतिहास के सबसे तेज शतक के लिए हर कोने में कड़क शॉट्स मारे

मैक्सवेल ने दिखाए नीदरलैंड को दिन में तारे, WC इतिहास के सबसे तेज शतक के लिए हर कोने में कड़क शॉट्स मारे

#image_title

Glenn Maxwell (Pic Source-Twitter)

इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट होकर 399 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। बता दें, ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में 44 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 106 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी के साथ अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम हो चुका है। उन्होंने यह शतक मात्र 40 गेंदों में पूरा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड एडन मार्करम के नाम था जिन्होंने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में 49 गेंदों में शतक जड़ा था।

ग्लेन मैक्सवेल ने पहली गेंद से ही नीदरलैंड के खिलाफ कड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया। मैक्सवेल ने नीदरलैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर खड़ा प्रहार किया। बता दें, ग्लेन मैक्सवेल ने 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था और उन्हें अगले 50 रन बनाने के लिए मात्र 14 गेंदें लगी।

नीदरलैंड को यह मैच जीतने के लिए 400 रनों की जरूरत

ग्लेन मैक्सवेल के अलावा इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 93 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को काफी अच्छी शुरुआत दी। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए।

यही नहीं मार्नस लाबुशेन ने 62 रनों का योगदान दिया। नीदरलैंड को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 400 रन बनाने की बेहद जरूरत है। हालांकि उनके लिए यह स्कोर बहुत ही मुश्किल होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम यही दुआ कर रही होगी कि अब वो यहां से अपने सभी मैच जीते और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाए।

Exit mobile version