Glenn Maxwell (Pic Source-Twitter)
7 नवंबर को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का रहा, जिन्होंने रन चेज के दौरान शानदार दोहरा शतक लगाकर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 128 गेंदों में नाबाद 201 रन बनाकर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई।
वनडे विश्व कप के इतिहास की सबसे महान पारियों में से एक पारी खेलने के लिए मैक्सवेल की तारीफ पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है। इसी बीच मैक्सवेल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के साथी खिलाड़ी, विराट कोहली भी उनकी पारी से उतने ही हैरान थे जितने बाकी सभी खिलाड़ी।
मैक्सवेल की तारीफ में विराट ने किया ये पोस्ट
भारत के पूर्व कप्तान, जिन्होंने मैक्सवेल की पॉवर हिटिंग एबिलिटी को करीब से देखा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ की। विराट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा “केवल आप ही ऐसा कर सकते हैं। ‘सनकी’
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 292 रन का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने 91 के स्कोर पर अपने 7 विकेट खो दिए थे। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 130 के आस पास सिमट जाएगी लेकिन शुरुआती कुछ मौके मिलने के बाद मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कप्तान कमिंस के साथ मिलकर एक ऐसी पारी खेली जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
दर्द से कराहते हुए और क्रैम्प से जूझते हुए मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 10 छक्के और 21 चौके की मदद से नाबाद 201 रन की पारी खेली और 46.5 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 293 के स्कोर तक पहुंचाकर 3 विकेट से जीत दिलाई। मैक्सवेल ने छक्के के साथ अपना दोहरा शतक और ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की।