BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“मैं 55 लाख से खुश हूं, मेरी सोच ऐसी नहीं है कि…”- IPL कमाई को लेकर रिंकू सिंह ने दिया बड़ा बयान

Rinku Singh (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ट्रॉफी उठाने के बाद रिंकू सिंह आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएसए रवाना हो गए हैं। रिंकू सिंह टूर्नामेंट के लिए भारतीय मेन स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए हैं। वह शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद के साथ रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में टीम के साथ रहेंगे।

हाल ही में रिंकू सिंह ने अपनी आईपीएल कमाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। रिंकू का कहना है कि जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब सोचा भी नहीं था वह आज इतने पैसे कमा पाएंगे।

मैं 55 लाख रुपये के साथ भी बहुत खुश हूं- रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को आईपीएल 2018 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 लाख रूपए में खरीदा था। फिर 2022 सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें 55 लाख में रिटेन किया था। रिंकू सिंह को आईपीएल में 55 लाख रुपए कमाने का कोई मलाल नहीं है। उनका कहना है कि 55 लाख भी बहुत होते हैं, और वह इससे बहुत खुश हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले रिंकू सिंह ने दैनिक जागरण पर बात करते हुए कहा, ‘50-55 लाख भी बहुत होते हैं। जब मैंने शुरुआत की थी तो मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं इतना कमा पाऊंगा। उस समय मैं बच्चा था और मुझे लगता था कि 10-5 रुपये भी मिल जाएं तो अच्छा रहेगा। अब मुझे 55 लाख रुपए मिल रहे हैं तो यह बहुत है, भगवान मुझे जो भी दे, मुझे उसमें खुश रहना चाहिए, यह मेरी सोच नहीं है कि मुझे इतना पैसा मिलना चाहिए था। मैं 55 लाख रुपये के साथ भी बहुत खुश हूं, जब मेरे पास यह नहीं था, तब मुझे पैसे की कीमत का एहसास हुआ।’

रिंकू सिंह ने आगे यह भी कहा कि इंसान को एक सिंपल जिंदगी जीनी चाहिए। जो जैसा है उसे वैसा ही रहना चाहिए। ‘आज सच बताऊं तो ये सब भ्रम है। ना तुम अपने साथ कुछ लेकर आए हो, ना ही कुछ लेकर जाओगे। वक्त कब बदल जाए पता नहीं। तुम जैसे आए थे वैसे ही तुम्हें जाना होगा, तो जैसे आए थे वैसे ही रहो, और क्या,’

Exit mobile version