BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘मैं 3-4 दिन से इस गेंद पर…’- मार्नस लाबुशेन के स्टंप उखाड़ने वाली गेंद पर R Ashwin का बड़ा खुलासा

‘मैं 3-4 दिन से इस गेंद पर…’- मार्नस लाबुशेन के स्टंप उखाड़ने वाली गेंद पर R Ashwin का बड़ा खुलासा

#image_title

Marnus Labuschangne R Ashwin (Photo Source: X/Twitter)

R Ashwin:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला गया, जिसमें भारत ने 99 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को आउट करने के लिए अश्विन (R Ashwin) ने जो गेंद डाली थी वह इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में अश्विन ने खुलासा किया है कि किस तरह वह मार्नस लाबुशेन को आउट कर पाने में सक्षम रहे हैं।

मेरी कोशिश थी कि सही वैरिएशन के साथ गेंद डालूं- R Ashwin

इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में DLS Score 317 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 217 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया। मार्नस लाबुशेन ने डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन वह गेंद की लाइन से पूरी तरह से चूक गए जिसके बाद उनका रिएक्शन गजब का था।

मार्नस लाबुशेन को आउट करने के बाद अपनी जादुई गेंद पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विन (R Ashwin) ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, बल्लेबाज भी तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे। मेरी कोशिश थी कि सही लाइन, लेंथ और वैरिएशन के साथ गेंद डालूं। मार्नस लाबुशेन मेरी गेंदों पर लगातार रिवर्स स्वीप की कोशिश कर रहे थे।’

🗣️ R Ashwin decodes THAT Marnus Labuschagne dismissal that has got everyone talking! 👌 👌 – By @28anand #TeamIndia @ashwinravi99

Exit mobile version