Rinku Singh and Andre Russell (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट की दुनिया में नाम बना लिया है। बता दें कि 26 वर्षीय रिंकू उस समय लाइमलाइट में आए थे, जब उन्होंने आईपीएल 2023 में KKR के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ एक मैच में लगातार पांच छ्क्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया था।
दूसरी ओर, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत रिंकू को टीम इंडिया से बुलावा आया और इस साल उन्होंने अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया। तो वहीं इस समय रिंकू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इस सीरीज के पहले दो मैचों में रिंकू ने 14 गेंदों में 22* और 9 गेंदों में 31* रनों की बेहतरीन कैमियो पारी खेली।
तो वहीं रिंकू सिंह की इस शानदार बल्लेबाजी की क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिली। दूसरी ओर, अब रिंकू की बल्लेबाजी को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में रिंकू सिंह के साथी खिलाड़ी आंद्रे रसेल का बड़ा बयान सामने आया है। रसेल ने कहा है कि वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज सिर्फ रिंकू की बल्लेबाजी के लिए ही देख रहे हैं।
Rinku Singh को लेकर रसेल ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि रिंकू सिंह को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक बातचीत में आंद्रे रसेल ने कहा- मैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज देख रहा हूं और जब कुछ मैच नहीं देख पाता हूं तो मैच के हाईलाइट्स देखता हूं, यह सिर्फ रिंकू सिंह के लिए होता है।
रसेल ने आगे कहा- रिंकू इस समय जो कर रहा है, उससे मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं। वह कुछ साल पहले केकेआर में आया था और जब प्रैक्टिस मैच, नेट्स और मैच में बल्लेबाजी करता तो हमने उसकी क्षमता देखी। वह बड़े शाॅट मारने में माहिर है।
ये भी पढ़ें- SA20 के दूसरे सीजन के पहले AB de Villiers को टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया