R Ashwin. (Image Source: X)
भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का आखिरी और 5वां मैच 7 मार्च से धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं यह मैच भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है।
गौरतलब है कि अश्विन का यह 100वां टेस्ट मैच होने वाला है, जिसे वह शानदार प्रदर्शन कर यादगार बनाना चाहेंगे। हालांकि, इस मैच से पहले अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। अश्विन का कहना है कि वे अपनी सफलताओं का आनंद नहीं उठा पाते हैं जितना उन्हें उठाना चाहिए।
बता दें कि अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले (619) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन ने 99 टेस्ट मैचों में कुल 507 विकेटों को अपने नाम किया है।
अश्विन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले स्पोर्ट्स 18 के क्रिकेट एक्सपर्ट व पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले के साथ एक चर्चा में अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। अनिल ने उनसे पूछा कि जब आपका कोई दौरा अच्छा जाता है या नहीं अच्छा जाता है तो आपके किस के पास बातचीत के लिए जाते हैं तो अश्विन ने कहा-
मैं एक ऐसे व्यक्ति के पास जाता हूं और उस व्यक्ति के लिए यह बहुत तनावपूर्ण है, और वो व्यक्ति मैं खुद हूं। क्योंकि अनिल (कुंबले) भाई मुझे लगता है कि क्रिकेट आत्म-विचारों वाले खेलों में से एक है। यदि आप रूथलेस है और अपने बारे में बहुत आलोचनात्मक हैं, तो मुझे लगता है कि इसकी सच्चाई आपके चेहरे पर झलक जाएगी।
अश्विन ने आगे कहा- भारत में आपको इस बहुत सारे आलोचक मिल जाएंगे, जो आपको किसी ना किसी की आलोचना करते हुए मिल जाएंगे। लेकिन इनमें से 10 एक ही आपको सही बातें भी बताएंगे। इसलिए, मैं हमेशा कहता हूं कि यह मेरा सबसे बड़ा दर्द रहा है कि मैं अपनी सफलता का उतना मजा नहीं उठा पाता, जितना मुझे उठाना चाहिए। लेकिन यह मुझे एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद करता है।