Gary Kirsten and Babar Azam (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल में ही साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कोच गैरी कस्टर्न को पाकिस्तान का नया व्हाइट बाॅल कोच नियुक्त किया गया है। तो वहीं पाक टीम में अपनी इस भूमिका को संभालने से पहले ही गैरी ने अपना काम शुरू कर दिया है, खासतौर पर कप्तान बाबर आजम के साथ।
गैरी की मानें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने खुद कंंधों पर बहुत अधिक भार दे दिया है। हालांकि, अब गैरी चाहते हैं कि बाबर आजम अपना स्वाभाविक खेल खेलें जिससे कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स में बेहतर परिणाम मिलें।
बाबर आजम को लेकर गैरी कस्टर्न ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कोचिंग संभालने से पहले Talksport को दिए एक इंटरव्यू में गैरी कस्टर्न ने कहा- बाबर पर निर्भरता किसी भी खिलाड़ी के लिए सही नहीं है। उन्हें बल्लेबाजी करते समय ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि उसे टीम के लिए हर बार योगदान देना है। मैं फिलहाल उनके संपर्क में हूं और उन्होंने काफी प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम का भार उनके कंधों पर है।
गैरी ने आगे कहा- एक कोचिंग स्टाफ के रूप में हम जो करने की कोशिश करेंगे, वह इसे थोड़ा ऊपर उठाना है और यह महसूस करना है कि वह खिलाड़ियों के पूरे समूह में से एक है। मैं चाहता हूं कि वह अपना स्वाभाविक खेल खेले। हमें उम्मीद है कि आयरलैंड जैसी पारियां हमें उसके बल्ले से देखने को मिलेंगी। मुझे लगता है कि अगर हम उसे फ्री कर दें तो वह टी20 क्रिकेट में खासतौर पर मैच जीतने में अहम योगदान दे सकता है।
दूसरी ओर, आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में जानकारी दें, तो अब वह 22 मई से इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। देखने लायक बात होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ बाबर बल्ले से कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?