Mohammad Rizwan (Image Source: Getty Images)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के क्रिकेटर्स के लिए भारत को वर्ल्ड कप के मैच में हराना, किसी मैच में जीत हासिल करने से कहीं ज्यादा बढ़कर है। यह पाक क्रिकेटरों के लिए गर्व और कभी ना भूलने वाला पल रहता है।
तो वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पाकिस्तान की भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हासिल की गई ऐतिहासिक जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गौरतलब है कि साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने से पहले पाकिस्तान ने किसी भी फाॅर्मेट के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं की थी। टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ कुल 7 मैच खेले थे, जिसमें जीत हासिल की थी।
तो वहीं 50 ओवर के वर्ल्ड कप में खेले गए 8 मैचों में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप जीत हासिल की, तो यह उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था।
मोहम्मद रिजवान ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि यूएसए में किसी इवेंट के दौरान मोहम्मद रिजवान ने एनडीटीवी के हवाले से कहा- हमने उससे पहले (विश्व कप में) भारत को कभी नहीं हराया था। रमीज राजा हमसे मिले और कहा, तुम्हें भारत को हराना है। जब वह पहली बार पीसीबी अध्यक्ष के रूप में आए थे, तभी से टीम में इस विचार ने विकसित होना शुरू कर दिया था।
रिजवान ने आगे कहा- मेरे लिए यह पहली बार था, चाहे टी20 वर्ल्ड कप खेलना हो, या भारत के खिलाफ इतना बड़ा मैच। इसलिए, मैं बहुत नाॅर्मल फील कर रहा था, मुझे नहीं लगता कि यह किसी और मैच से अलग था। लेकिन जब हम जीते, तब मुझे पता लगा कि हमने क्या हासिल किया है।
पाकिस्तान में जब मैं खरीददारी के लिए जाता हूं तो लोग पैस नहीं लेते। फिर मैंने बाहर खरीददारी करना बंद कर दिया, क्योंकि लोग पैस ही नहीं लेते। वे सभी भारत को हराने के लिए हमारी तारीफ करते हैं। मैं जिन लोगों से भी मिला, उन्होंने हमारी जीत की सराहना की।