Saurabh Netravalkar (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार दो में से दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला 12 जून को USA से होगा। यह मुकाबला भी नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम न्यूयॉर्क में खेला जाएगा, जहां इस टी-20 वर्ल्ड कप में सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते हुए नजर आए हैं। इस मैदान पर इस वर्ल्ड कप में जितने भी मुकाबले खेले गए हैं सभी लो स्कोरिंग रहे हैं।
इस मैच से ठीक पहले यूएसए के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवालकर ने हैरान करने वाला बयान दिया है। ये वही सौरभ हैं जिन्होंने पाकिस्तान को हराने के यूएसए लिए बड़ी भूमिका निभाई थी। दरअसल सौरभ नेत्रवालकर ने कहा है कि, वो भारत के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं सौरभ नेत्रवालकर
इंडिया टुडे के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में बात सौरभ नेत्रवालकर ने कहा कि, “मैं भारत के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली को गेंदबाजी करने की चुनौती का इंतजार कर रहा हूं। मुंबई के साथ अपने समय के दौरान नेट पर रोहित को गेंदबाजी करने वाले नेत्रवालकर ने भारत की सलामी जोड़ी को प्रेरणादायक शख्सियत बताया।”
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सौरभ ने पहले गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 18 रन देकर मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद का विकेट अपने नाम किया था। उसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 18 रन डिफेंड किया था। उस मैच के बाद अब सौरभ की नजरें भारत के खिलाफ मुकाबले में उसी प्रदर्शन को दोहराने की है।
वहीं रोहित शर्मा को लेकर सौरभ ने कहा कि, “एक बार (कोहली के खिलाफ खेलते हुए) लेकिन मैंने मुंबई नेट्स में रोहित शर्मा को गेंदबाजी की है। वे प्रेरणादायक लोग हैं। भारत और यूएसए के मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक दो दो मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्हें जीत मिली है। ऐसे में जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उनके सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएगी।