Virat Kohli and Naveen-Ul-Haq (Pic Source-Twitter)
1 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से मात दी। इस जबरदस्त मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि मुकाबले के बाद ऐसा देखा गया कि विराट कोहली और गौतम गंभीर किसी चीज को लेकर काफी बहस कर रहे हैं।
मुकाबला खत्म होने के बाद विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच में भी ऐसा ही देखने को मिला। जब सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब नवीन और विराट कोहली के बीच काफी गरमा-गर्मी देखने को मिली। अब इसी को लेकर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपना पक्ष रखा।
बता दें, यह सब शुरू तब हुआ जब लखनऊ सुपर जायंट्स बल्लेबाजी कर रही थी। उस समय टीम की ओर से क्रीज पर अमित मिश्रा और नवीन-उल-हक खेल रहे थे। विराट कोहली ने गुस्से से नवीन को कुछ ऐसा बोला जो उनको अच्छा नहीं लगा। हालांकि इसके बाद अंपायर और अमित मिश्रा ने चीजों को सही करने का फैसला लिया। मैच के बाद जब कोहली LSG के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने पहुंचे तब नवीन ने उनको कुछ कहा जो भारतीय बल्लेबाज को भी अच्छा नहीं लगा।
इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने दोनों खिलाड़ियों के बीच बचाव किया। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक नवीन-उल-हक ने LSG के अपने एक टीम के साथी को कहा कि, ‘मैं यहां इंडियन प्रीमियर लीग खेलने आया हूं किसी की गाली सुनने नहीं।’
BCCI ने विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक पर लगाया जुर्माना
बता दें, नवीन-उल-हक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में एक स्टोरी भी साझा की जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘जैसा आप करते हैं वैसे ही आपको मिलता है और यह आगे भी चलता रहता है।’
फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तीनों ही लोगों के ऊपर भारी जुर्माना लगाया है। BCCI के मुताबिक तीनों ने IPL के नियमों को तोड़ा है और इसीलिए गौतम गंभीर और विराट कोहली के ऊपर 100% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है जबकि नवीन-उल-हक के ऊपर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है।