Harshit Rana (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल 2024 में भारतीय युवा खिलाड़ी हर्षित राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार गेंदबाजी की है। फाइनल मुकाबले में हर्षित ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने स्पैल में 2 बड़े विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। हर्षित राणा ने इस सीजन अपने प्रदर्शन के अलावा मैदान में अपने आक्रामक सेलिब्रेशन के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरी है।
सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद ‘flying kiss’ सेलिब्रेशन किया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने उन पर जुर्माना ठोका था। जुर्माने के बाद फिर एक और मैच में विकेट लेने के बाद हर्षित राणा सेलिब्रेशन के तौर पर चुपचाप अपने मुंह पर उंगली रखते हुए नजर आए थे।
बीसीसीआई ने फिर उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया था। लेकिन इन सबका हर्षित के खेल पर कोई असर हमें दिखाई नहीं दिया, वह पूरे सीजन टीम के लिए एक मैच विनिंग गेंदबाज बनकर सामने आए। हाल ही में हर्षित राणा ने अपने ऑनफील्ड सेलिब्रेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मैंने हमेशा अपना क्रिकेट इसी तरह खेला है- हर्षित राणा
हर्षित राणा का कहना है कि वह मैदान में किसी को अपना दोस्त बनाने नहीं बल्कि मैच जीतने के लिए जाते हैं। उन्होंने अब तक अपनी पूरी जिंदगी में क्रिकेट इसी अंदाज से खेला है। हर्षित राणा ने न्यूज18 पर बात करते हुए कहा, ‘अगली बार मैं इसे किसी को आउट करने के बाद नहीं करुंगा। यह मेरा क्रिकेट है, मैंने हमेशा अपना क्रिकेट इसी तरह खेला है।’
‘मैं मैदान के बाहर मौज-मस्ती करने वाला लड़का हूं लेकिन क्रिकेट पिच पर, मैं दोस्त बनाने के लिए नहीं बल्कि मैच जीतने के लिए जाता हूं। अभिषेक पोरेल ने मेरे पहले ओवर में 16 रन मारे, अगर कोई आपको छक्का मारता है तो आप हंस नहीं सकते। अगले ओवर में मैंने उनका विकेट लिया, जश्न मनाना मेरा हक था, लेकिन मुझ पर बैन लगा दिया गया।’
हर्षित राणा का कहना है कि दिल्ली से होने के चलते उन्हें मैदान में आक्रामक होने में मदद मिली है। साथ ही उन्होंने विराट कोहली, गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का उदाहरण भी दिया है। हर्षित ने आगे कहा, ‘यह टैग हमें दिया गया है, हम दिल्ली से हैं, दिल से क्रिकेट खेलते हैं। दिल्ली की इस आक्रामकता ने विराट कोहली को द विराट कोहली बना दिया है। ईशांत शर्मा ने 100 टेस्ट मैच खेले और ऋषभ पंत ने गाबा में अपना मैजिक दिखाया। और वहीं गौतम गंभीर ने भारत के लिए दो वर्ल्ड कप फाइनल जीते।’