Gautam Gambhir
पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के कोचिंग के पद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गौतम गंभीर के मुताबिक अगर उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग की अहम जिम्मेदारी दी जाती है तो वो उसे अच्छी तरह से निभाएंगे। यही नहीं गंभीर ने यह भी कहा कि अगर उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाती है तो इससे ज्यादा खुशी की बात उनके लिए और कोई भी नहीं होगी।
बता दें, गौतम गंभीर के Mentorship में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यही नहीं गौतम गंभीर ने इस सीजन में से कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे जिसकी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स काफी सफल टीम साबित हुई।
तमाम लोगों का यही मानना है कि राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोचिंग पद को अच्छी तरह से निभा सकते हैं। गौतम गंभीर भी यही चाहते हैं कि उन्हें यह महत्वपूर्ण पद सौंपा जाए।
अबू धाबी में गौतम गंभीर ने बच्चों के साथ बातचीत में कहा कि, ‘बहुत लोगों ने मुझसे यह सवाल पूछा है लेकिन मैंने इसका जवाब नहीं दिया है। अब लगता है कि मुझे इसका जवाब देना होगा। मैं भारतीय टीम की कोचिंग जरूर करना चाहूंगा। इससे ज्यादा सम्मान की बात हो ही नहीं सकती कि आप भारतीय टीम की कोचिंग कर रहे हो। आप 140 करोड़ भारतीय लोगों को रिप्रेजेंट कर रहे हैं और वो भी पूरी दुनिया के सामने।’
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में आक्रामक क्रिकेट खेलना बेहद जरूरी है: गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, ‘140 करोड़ भारतीय चाहते हैं कि राष्ट्रीय टीम वर्ल्ड कप जीते। अगर सब लोग दुआ करना शुरू कर दें और हम बेहतरीन क्रिकेट खेले तो भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है। लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आक्रामक क्रिकेट। खिलाड़ियों को निडर होकर खेलना बेहद जरूरी है।’
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलना है। इसके बाद टीम 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच खेलेगी।