James Anderson. (Image Source: Getty Images)
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 700 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले जेम्स एंडरसन तीसरे गेंदबाज हैं जबकि पहले तेज गेंदबाज।
हालांकि जेम्स एंडरसन ने इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने के बाद बिल्कुल भी सेलिब्रेट नहीं किया। बता दें, भारत ने इंग्लैंड को 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 4-1 से मात दी। धर्मशाला में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने भारत के कुलदीप यादव का विकेट लेकर यह शानदार उपलब्धि है अपने नाम की। अब इसी को लेकर जेम्स एंडरसन ने अपना पक्ष रखा है कि आखिर क्यों उन्होंने 700 टेस्ट विकेट हासिल करने के बाद सेलिब्रेट नहीं किया।
जेम्स एंडरसन ने कहा कि वो निजी उपलब्धि को हासिल करने के लिए क्रिकेट नहीं खेलते हैं और वो यही चाहते हैं कि अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए। जेम्स एंडरसन ने कहा कि, ‘मैं निजी उपलब्धि को हासिल करने के लिए क्रिकेट नहीं खेलता हूं। मैं सिर्फ मैच जीतने के लिए क्रिकेट खेलता हूं। मुझे इसलिए भी थोड़ा बुरा लगा क्योंकि हम लोग 4-1 से सीरीज हार गए।’
मुझे मेहनत करके टीम में अपनी जगह बनानी होगी: जेम्स एंडरसन
तमाम फैंस ने जेम्स एंडरसन को यह उपलब्धि हासिल करने के बाद उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। जेम्स एंडरसन ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं बल्कि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने हमेशा ही अच्छी गेंदबाजी की है और तमाम फैंस का दिल जीता है।
जेम्स एंडरसन ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि इस समय में काफी अच्छी तरह से क्रिकेट खेल रहा हूं और नेट्स में मेरा खेल और भी बेहतर हो रहा है। टीम में मेरे को जगह नहीं दी गई है और इसी वजह से मुझे अपने आप को साबित करना है। मैं आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करता रहूंगा।’