

भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इस बात का खुलासा किया कि जब आईपीएल 2025 मेगा नीलामी को वह देख रहे थे तब उन्हें अंदर से काफी डर लग रहा था। बता दें कि, 2018 के बाद पहली बार केएल राहुल पर बोली लगाई गई थी। शानदार खिलाड़ी खुद इस बात से काफी डरे हुए थे कि कहीं वह अनसोल्ड ना चले जाए।
हालांकि केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया। दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी की थी। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो वह भी प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी।
जिओस्टार पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि,’नीलामी मेरे लिए काफी अलग थी। एक खिलाड़ी के रूप में आपको नहीं पता होता है कि आप किस टीम में जाएंगे। पिछले काफी सालों में मैंने देखा है की नीलामी को लेकर कोई भी भविष्यवाणी करना सही नहीं है। इसमें कुछ भी हो सकता है। पिछले तीन सीजन में कप्तान था और मैं हमेशा ही टीम को सबसे आगे रखा है। किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए टीम को बनाने का दबाव काफी ज्यादा होता है। नीलामी में खिलाड़ियों के भविष्य और आज की चुनौती को लेकर काफी गंभीरता से फैसले लिए जाते हैं। मैं भी थोड़ा घबराया हुआ था।’
दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के लिए बेताब हैं केएल राहुल
केएल राहुल ने आगे कहा कि,’यह मेरे लिए नया अनुभव होने वाला है। यह नई फ्रेंचाइजी है और मेरी चौथी या पांचवी आईपीएल टीम। मैं काफी उत्साहित भी हूं और थोड़ा घबराया हुआ भी हूं।’
दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी सीजन में कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। इन सभी खिलाड़ियों को आगामी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। केएल राहुल की बात की जाए तो उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। अब शानदार बल्लेबाज को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।