Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images)
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में ना चुने जाने पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। गौरलतब है कि इस बार एशियन गेम्स अक्टूबर-नवंबर में चीन के हांगझोउ में खेल जाएंगे।
तो वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बार एशियन गेम्स के लिए एक युवा टीम का चयन किया है। साथ ही इस टीम की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंपी है। लेकिन अब धवन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब एशियन गेम्स के लिए टीम की घोषणा हुई थी, तो वह उस टीम में अपना नाम ना पाकर बेहद ही हैरान थे।
Shikhar Dhawan ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह ना बना पाने को लेकर शिखर धवन ने एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार कहा- जब मेरा नाम वहां नहीं था तो मैं थोड़ा हैरान था। लेकिन, फिर मुझे एहसास हुआ कि सेलेक्टर्स की सोच अलग है, आपको बस इसे स्वीकारना है। मुझे खुशी है कि ऋतु (ऋतुराज गायकवाड़) टीम को लीड करेंगे। सभी युवा खिलाड़ी है, मुझे पूरा यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
धवन ने आगे कहा- मैं निश्चित रूप से (वापसी के लिए) तैयार रहूंगा। इसीलिए मैं खुद को फिट रखता हूं (ताकि जब भी मौका मिले मैं तैयार रहूं)। इस बात की संभावना हमेशा बनी रहती है कि आपका चयन हो, फिर चाहे यह 1 प्रतिशत हो या 20 प्रतिशत। मैं इस समय अपनी प्रैक्टिस का आनंद ले रहा हूं, खेल का आनंद ले रहा हूं, ये एक चीज है जो मेरे कंट्रोल में है, और मैं इसका सम्मान करता हूं।
ये भी पढ़ें- अगस्त 10- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से