Naseem Shah (Image Credit- Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपनी हेल्थ अपडेट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बता दें कि इसको लेकर नसीम ने आज 4 अक्टूबर, बुधवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है।
गौरतलब है कि नसीम शाह पिछले महीने एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ एक मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। तो वहीं जब नसीम की इंजरी के स्कैन हुए तो पता चला कि उनकी कंधे की सर्जरी होगी। तो वहीं हाल में ही उनकी सर्जरी हुई है, जिसमें उन्हें 6 हफ्ते के रेस्ट की सलाह दी गई थी और उसके बाद उनके रिहैब की प्रक्रिया शुरू होगी।
तो वहीं अब एक वीडियो के माध्यम से नसीम शाह ने अपनी हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट दी है। इस वीडियो में नसीम ने कहा कहा है कि- अल्हम्दुलिल्लाह, मैं ठीक हो रहा हूं। आपकी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं मेरी ताकत रही हैं। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद।
देखें वीडियो
Alhamdulillah, I’m recovering well. Your prayers and well wishes have been my strength. Thank you all for your support. 🙏 pic.twitter.com/1oQUgU2KdT
— Naseem Shah (@iNaseemShah) October 4, 2023
दूसरी ओर, आपको नसीम शाह के बारे में जानकारी दें तो वह इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी आक्रामण के एक महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं। बता दें कि 20 वर्षीय नसीम शाह अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 17 टेस्ट, 14 वनडे और 19 टी-20 मैच खेल चुके हैं। तो वहीं इन मैचों के दौरान नसीम ने 51 टेस्ट, 32 वनडे और 15 टी-20 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें- ‘हम आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे’- क्रिकेट के शुरूआती दिनों को लेकर बोले Rohit Sharma