BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मैं चुप रहकर उनकी बातें नहीं सुनने वाला था- उस्मान ख्वाजा ने MCC के सदस्यों से हुए झड़प पर दिया बड़ा बयान

#image_title

Usman Khawaja And MCC member (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लार्ड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, जो काफी विवादों से घिरा रहा। बता दें इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीता। वहीं जॉनी बेयरस्टो के विवादित आउट के बाद स्टेडियम में मौजूद इंग्लैंड टीम के फैंस ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भड़क गए। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें वह MCC के सदस्यों के साथ उलझते नजर आए।

बता दें लंच के समय जब खेल रोका गया तो लॉर्ड्स स्टेडियम के लॉन्ग रूम से जाते समय MCC के सदस्य के साथ  उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर से कहासुनी हुई। जिसके बाद इस घटना की जमकर आलोचना भी हो रही हैं। वहीं MCC ने अपनी ओर से बयान जारी करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को गालियां देने वाले और हाथापाई करने वाली घटना की जांच की जाएगी। फिलहाल MCC ने 3 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है।

कुछ बातें जो सदस्यों के मुंह से निकल रही थीं, वह वास्तव में निराशाजनक हैं- उस्मान ख्वाजा

वहीं इस घटना के बाद उस्मान ख्वाजा ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया कि, वास्तव में यह काफी निराशाजनक था। बता दें उस्मान ख्वाजा ने कहा कि, यह काफी निराशाजनक था। दरअसल लॉर्ड्स मेरे पसंदीदा मैदानों में से एक है। लॉर्ड्स में हमेशा आपको सम्मान मिलता रहा है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, खासकर जब आप लॉन्ग रूम में बैठे सदस्यों के बीच से होकर जाते हैं। अगर कोई मुझसे पूछता है कि खेलने के लिए सबसे अच्छी जगह कहां हैं, तो मैं हमेशा लॉर्ड्स का ही नाम लूंगा, लेकिन सदस्यों ने जो कहा वह काफी निराशाजनक था।

उस्मान ख्वाजा ने कहा कि, फैंस और कुछ सदस्य काफी अच्छे हैं। लेकिन कुछ बातें जो सदस्यों के मुंह से निकल रही थीं, वह वास्तव में निराशाजनक हैं और मैं बस खड़ा होकर इसे सुनकर नहीं ले सकता था। इसलिए मैंने बस उनमें से कुछ से बात की। उनमें से कुछ ने बहुत कुछ और बड़े आरोप भी लगाए। वे आगे बढ़ते रहे और मैंने कहा, ठीक है, आपकी मेंबरशिप है। इसलिए मैं बस उन्हें प्वाइंट कर रहा था। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह काफी अपमानजनक है। मैं सदस्यों से बहुत बेहतर व्यवहार की उम्मीद करता हूं।

यहां पढ़ें : जॉनी बेयरस्टो के विवादित रनआउट को लेकर गौतम गंभीर ने रखा अपना पक्ष

Exit mobile version