
MS Dhoni And Irfan Pathan (Photo Source: Twitter)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेपॉक में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ़ 50 रन से हार का सामना करना पड़ा, यह 17 साल में RCB के खिलाफ उनकी पहली घरेलू हार थी। 197 रनों का पीछा करते हुए, CSK 20 ओवरों में केवल 146/8 रन ही बना पाई। कई फैंस और विशेषज्ञों का मानना है कि अगर एमएस धोनी पहले बल्लेबाजी करते तो वे अंतर पैदा कर सकते थे। धोनी इस मैच में नंबर 9 पर बैटिंग करने के लिए आए, जिसके कारण काफी आलोचना हुई।
आरसीबी के खिलाफ मैच में जब शिवम दुबे आउट हुए तो मैदान में रविचंद्रन अश्विन आते दिखाई दिए। इससे मैदान में मौजूद दर्शकों को काफी ज्यादा निराशा हुई। दर्शकों के साथ-साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इसको लेकर हैरानी जताई। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने एक्स पर पोस्ट किया।
एमएस धोनी को लेकर इरफान ने शेयर किया ये पोस्ट
इरफान ने लिखा, ‘मैं कभी भी धोनी के नंबर नौ पर बल्लेबाजी करने के पक्ष में नहीं हूं। यह बिल्कुल भी टीम के हित में नहीं है।’ इरफान पठान की इस पोस्ट पर भी खूब बहस हुई है। कमेंट करने वालों में कुछ ने धोनी के फैसले का बचाव किया है। वहीं, कुछ लोगों ने इसके लिए धोनी को जमकर सुनाया भी है।’
I will never be in favour of Dhoni batting at number 9. Not ideal for team.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 28, 2025
गौरतलब है कि आरसीबी के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा। ऐसे में चेन्नई के फैन्स को धोनी से काफी उम्मीदें थीं। जब शिवम दुबे 80 के कुल स्कोर पर आउट हुए तो सभी को लग रहा था कि अब धोनी मैदान में उतरेंगे। उस समय जरूरी रन रेट 15 के आसपास था और उम्मीद थी कि धोनी अपनी ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी से मैच सीएसके के पक्ष में मोड़ देंगे।
इससे थोड़ी देर पहले ही टीवी स्क्रीन पर धोनी नजर भी आए थे, जिसमें वह ग्लव्स लगाए बल्ला हाथ में लिए प्रैक्टिस कर रहे थे। इससे भी लोगों को लगा कि अगला विकेट गिरने पर धोनी ही बैटिंग करने आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो काफी देर से बल्लेबाजी करने के लिए आए।