Skip to main content

ताजा खबर

मैं उस बैट से कभी भी नहीं खेलूंगा, वो मेरे लिए विराट कोहली की तरफ से सबसे बड़ा गिफ्ट है: आकाश दीप

मैं उस बैट से कभी भी नहीं खेलूंगा, वो मेरे लिए विराट कोहली की तरफ से सबसे बड़ा गिफ्ट है: आकाश दीप

Akash Deep (Source X)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को अपना बैट गिफ्ट के रूप में दिया। वहीं अब आकाश दीप ने कहा है कि जो बैट उन्हें विराट कोहली द्वारा गिफ्ट में दिया गया है उससे वो कभी भी नहीं खेलेंगे। बता दें कि जब विराट कोहली ने आकाश दीप को अपना बल्ला गिफ्ट के रूप में दिया था, तब युवा खिलाड़ी ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी।

इस समय को याद करते हुए आकाश दीप ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी कोहली से उनके बैट के बारे में बात नहीं की थी और अनुभवी बल्लेबाज ने खुद अपनी मर्जी से यह बड़ा कदम उठाया।

आकाश दीप ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि, ‘विराट भाई ने खुद से बैट दिया था। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी को देखकर कुछ महसूस किया। मैंने उनसे इस चीज को लेकर बिल्कुल भी बात नहीं की थी। कोहली भाई मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुझे बैट चाहिए। किसको विराट भाई से बैट नहीं चाहिए होगा? वो लीजेंड है। उनके शब्दों को सुनकर मैं खुश हो गया था।

उन्होंने मुझसे पूछा कि बल्लेबाजी करते समय तुम्हें किस तरीके का बैट चाहिए होता है। मेरे मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे और मैं सिर्फ हंस रहा था। वो मेरे पास आए और कहां कि यह ले रख ले यह बैट। यही नहीं मैंने उनके बल्ले पर उनका ऑटोग्राफ भी लिया।’

आकाश दीप का हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा है

बता दें कि, दलीप ट्रॉफी 2024 में भी इस युवा खिलाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इंडिया B के खिलाफ पहले राउंड में आकाश दीप ने बेंगलुरु में दोनों पारियों को मिलाकर 116 रन देकर 9 विकेट झटके थे। यही नहीं युवा खिलाड़ी ने दूसरी पारी में 43 रन भी बनाए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल खेले गए टेस्ट मैच में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। आकाश दीप यही दुआ कर रहे होंगे कि उन्हें जल्द से जल्द फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाए। घरेलू क्रिकेट में तो इस युवा खिलाड़ी ने जबरदस्त गेंदबाजी की है और अब उनकी निगाहें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर जरूर होगी, जिसकी शुरुआत इसी साल नवंबर महीने में होने वाली है।

আরো ताजा खबर

मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत को लगा डबल झटका, रोहित के साथ ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ चोटिल

Rohit Sharma (Photo Source: X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम...

BGT 2024-25: मै हैरान हूं कि भारत चहल या कुलदीप यादव को नहीं लाया, टीम इंडिया के स्क्वॉड पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

Team India (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज फिलहाल बराबरी पर खड़ी है। जहां पहले टेस्ट में भारत को जीत मिली, तो वहीं दूसरे टेस्ट...

BGT 2024-25: बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच में कपिल देव के बहुत सारे रिकाॅर्ड्स तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, पढ़ें खास खबर 

Kapil Dev and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं अभी तक दोनों टीमों...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर राॅबिन उथप्पा की बढ़ी मुश्किलें, किसी भी समय इस मामले में हो सकते हैं गिरफ्तार 

Robin Uthappa (Photo via Getty Images)पूर्व भारतीय और टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन क्रिकेटर रहे राॅबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि क्रिकेटर पर कथित तौर...