BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘मैं उसे 4 अंक दूंगा उसने मौके को…’- वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल के प्रदर्शन को लेकर वसीम जाफर का बड़ा बयान

#image_title

Shubman Gill Wasim Jaffer (Photo Source: Twitter)

भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। लेकिन नंबर-3 पर शुभमन गिल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। शुभमन गिल के बैटिंग पोजिशिन को लेकर इस वक्त खूब चर्चा चल रही है। लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटटेटर वसीम जाफर को लगता है कि, शुभमन गिल किसी भी पोजिशिन पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। वहीं वसीम जाफर का यह भी कहना है कि नंबर-3 बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल मौके का फायदा नहीं उठा पाए।

हमने उन्हें लगातार ओपनिंग करते हुए देखा है- वसीम जाफर

वसीम जाफर का मानना है कि ओपनिंग बल्लेबाज को लंबे समय तक फील्डिंग करने के बाद पारी की शुरूआत में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। नंबर-3  खिलाड़ियों को थोड़ा राहत प्रदान करता है, जिससे खिलाड़ी को नई गेंद का सामना करने से पहले पिच और गेंदबाजी का निरीक्षण करने की अनुमति मिलती है। वसीम जाफर ने जियोसिनेमा पर बात करते हुए कहा, ‘वह एक अच्छे खिलाड़ी है, उनके जैसा खिलाड़ी नंबर-1 से नंबर 6 तक कहीं भी खेल सकता है।’

वसीम जाफर ने आगे कहा, ‘शुभमन गिल का खेल ऐसा है, हालांकि हमने उन्हें लगातार ओपनिंग करते देखा है। मैं नंबर-3 चुनने के फैसले से आश्चर्यचकित नही हूं। हम ओपनिंग बल्लेबाजों को कभी-कभी समस्या होती थी। जब हम 150 ओवर तक फील्डिंग करते थे और 10 मिनट के भीतर नई गेंद का सामना करना पड़ता था। इसलिए नंबर-3 आपको थोड़ी राहत देता है।’

यह भी पढ़े- इशान किशन को वर्ल्ड कप में खेलते हुए नहीं देखना नहीं चाहते आकाश चोपड़ा, कहा- क्या वह सच में आगे हैं…?

मैं उसको चार अंक दूंगा- वसीम जाफर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल के प्रदर्शन को वसीम जाफर ने दस में से चार नंबर दिए हैं। वहीं जाफर ने शुभमन गिल को स्लो पिचों पर खेल को मजबूत करने की सलाह दी है। वसीम जाफर ने आगे कहा, ‘मैं उसे चार अंक दूंगा क्योंकि उसे दो अच्छे अवसर मिले हैं। हालांकि ये शुरूआती दिन है, यह कोई बड़ी चिंता नहीं है, लेकिन दौरा अच्छा नहीं रहा।’

वसीम जाफर ने आगे सबको बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल के शतक की याद भी दिलाई। जाफर का मानना है कि थोड़े और अधिक अनुभव और अपने स्किल में सुधार के साथ शुभमन गिल व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी सफलता को टेस्ट फॉर्मेट में बदल सकते हैं।

यह भी पढ़े- Cricket Buzz: जाने 25 जुलाई के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

Exit mobile version