Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)
आईपीएल में इस्तेमाल किए जा रहे इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने क्रिकेट के परिदृश्य को ही बदल कर रख दिया है। साल 2023 में इसके लागू होने के बाद से फ्रेंचाइजी लगातार इस नियम का फायदा उठाती हुई नजर आई हैं। इस नियम के बाद टीमें अधिक ताकतवर नजर आ रही हैं।
दूसरी ओर, आईपीएल 2024 सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर रूल (Impact Player rule) का लगातार दूसरी बार इस्तेमाल किया गया। साथ ही इस नियम के बाद टीमों की पावरहिटिंग क्षमता में असाधारण बदलाव आया और कई हाई स्कोरिंग मैच भी क्रिकेट फैंस को देखने को मिले।
तो वहीं अब इस नियम को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे इस नियम के पक्ष में हैं।
सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही Blue Ocean Corporation द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा- मुझे इम्पैक्ट प्लेयर नियम पसंद है। यह (आईपीएल) एक महान टूर्नामेंट है।
इम्पैक्ट प्लेयर के साथ आप केवल टॉस से पहले निर्णय ले सकते हैं, इसलिए इसमें थोड़ा स्किल है। इम्पैक्ट प्लेयर को पहले ही बता दें क्योंकि इसके लिए बहुत अधिक स्किल और गेम प्लान की आवश्यकता होगी, लेकिन मैं पूरी तरह से प्रभाव डालने वाले खिलाड़ी के पक्ष में हूं।
गांगुली द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह आईपीएल पिछले दो साल से इस्तेमाल किए जा रहे इम्पैक्ट प्लेयर नियम की वकालत करते हुए नजर आ रहे हैं।
साथ ही बता दें कि इस नियम के आने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि लगता है कि ये गेम अब सिर्फ बल्लेबाजों का ही बनकर रह गया है। गेंदबाजों को लगता है कि उनके द्वारा फेंकी गई हर गेंद पर बाउंड्री लग सकती है।