Keshav Maharaj (Pic Source-Twitter)
दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन स्पिनर केशव महाराज अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने के लिए बेहद उत्साहित है। बता दें, SA20 टूर्नामेंट की वजह से केशव महाराज ने अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी को मिस कर दिया था। हालांकि उन्होंने अपनी तरफ से राम मंदिर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भेजी थी।
केशव महाराज को पूरी उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स उनके परिवार के लिए अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन की यात्रा के लिए व्यवस्था जरूर करेंगे। केशव महाराज इस समय खेले जा रहे SA20 टूर्नामेंट में डरबन सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। केशव महाराज ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ हमेशा भारत की तीर्थ यात्रा पर जाने की इच्छा रखते थे और जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर जाने की योजना बना रहे थे।
केशव महाराज ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि, ‘दुर्भाग्य से SA20 की वजह से मैं मंदिर के उद्घाटन में नहीं जा पाया लेकिन भविष्य में मैं अयोध्या में मंदिर जाकर उसे देखना काफी पसंद करूंगा। मैं यही दुआ करता हूं कि भविष्य में मैं अयोध्या जाऊं और वो भी अपने परिवार के साथ और वहां जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन करूं।’
मैं प्रभु श्री राम और हनुमान जी का पक्का भक्त हूं: केशव महाराज
केशव महाराज ने आगे कहा कि, ‘भगवान में मेरी आस्था बहुत मजबूत है। मैं हमेशा मानता हूं कि भगवान ने मुझे परिप्रेक्ष्य और मार्गदर्शन दिया है और मुझे उस स्थिति में रखा है जहां मैं आज हूं। मैं हमेशा आभारी हूं और धन्यवाद देता हूं। मैं भगवान हनुमान और भगवान राम का कट्टर भक्त हूं।
जब हम लोग भारत के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेल रहे थे तब मैं देख रहा था कि डीजे बैकग्राउंड में राम सिया राम गाना बज रहा है। मैंने उनसे अपील की कि जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तब यह गाना आप बजाए और उन्होंने ऐसा ही किया। मुझे यह देखकर बहुत ही खुशी महसूस हुई थी।’