Manoj Tiwary & Gautam Gambhir (Photo Source: X)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार के बाद पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए उन्हें एक इंटरव्यू के दौरान पाखंडी कह दिया था। मनोज तिवारी का यह बयान सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया।
क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने तिवारी के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं, क्योंकि BGT में हार के बाद हर कोई गौतम गंभीर की आलोचना करना चाहता है। अब मनोज तिवारी ने आकाश चोपड़ा के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा बयान दे दिया है।
मैं आकाश चोपड़ा का सम्मान करता हूं- मनोज तिवारी
मनोज तिवाारी ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में बात करते हुए कहा,
“आकाश भाई [आकाश चोपड़ा] ने दो बातें कहीं। मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने 20 मिनट का इंटरव्यू नहीं देखा होगा। और ये चार-पांच लाइनें जो मेरे इंटरव्यू से निकलीं, उन्होंने शायद बस वही देखी होंगी। मैं बस ये स्पष्ट करना चाहता हूं। मैं आकाश को पसंद करता हूं, उनका सम्मान करता हूं, [वे] अपनी ईमानदार राय देते हैं। मुझे लगता है कि इसे साफ करना जरूरी है। आकाश भाई ने कहा, ‘मनोज बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं’, जबकि सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर जैसे लोग भी गौतम गंभीर की आलोचना कर रहे थे।”
Hi @cricketaakash bhai, this is my views on the video which u posted where I was mentioned by you. Do have a look once cheers. See u soon 👍 pic.twitter.com/tlhywpgujT
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) January 11, 2025
मनोज तिवारी ने वीडियो में आगे कहा कि, उन्होंने वही बोला जो उन्हें महसूस हुआ। वह किसी के नक्शे कदम पर नहीं चल रहे हैं।
“ऐसी कोई बात नहीं है, आकाश भाई। मुझे बहती गंगा में हाथ धोने की कोई जरूरत नहीं है। नदी पास ही है, और मैं कभी भी वहां हाथ धो सकता हूं, लेकिन मेरी इच्छा नहीं है। मैं उन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दे रहा था। मैंने इंटरव्यू में जो महसूस किया, वो मैंने ही कहा।”