Usman Khawaja (Pic Source-Twitter)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इस समय मीडिया सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान ख्वाजा फिलिस्तीन का समर्थक करते हुए एक जूते पहन कर खेलने उतरना चाहते थे, लेकिन आईसीसी ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। हालांकि, इसके बाद उस्मान को मैदान पर बांह में खाली पट्टी खेलने उतरे, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया।
तो वहीं अब उस्मान ख्वाजा का इस मसले पर बड़ा बयान सामने आया है। ख्वाजा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह आईसीसी द्वारा तय नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बस अपने विचार को उठाने की मांग कर रहे हैं।
उस्मान ख्वाजा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन खेल से इतर बात करते हुए ख्वाजा ने 7Cricket के लिए ब्राॅडकास्टर Alison Mitchell से कहा- मैं एक बड़ा होता हुआ व्यक्ति हूं और मैं जो चाहे कर सकता हूं।
लेकिन आईसीसी इस बीच आती रहेगी और मुझ पर जुर्माना लगाती रहेगी। कुछ मौके पर यह खेल को नुकसान पहुंचाएगा। लेकिन मैंने जो कहा है मैं उस पर अडिग हूं। मैं हमेशा इसके साथ खड़ा रहूंगा, लेकिन मुझे वहां जाकर खेल में ध्यान में लगाने की जरूरत है।
ख्वाजा ने आगे कहा- मैं इसे जितना जल्दी हो सके, इसे दोबारा करने की कोशिश करूंगा। बीते समय में ऐसा कई बार हो चुका है और आईसीसी ने ही इसकी अनुमित दी है। खिलाड़ियों ने ऐसा किया है और उस समय आईसीसी ने कुछ नहीं कहा। इसलिए मुझे यह थोड़ा अनुचित लग रहा है। वे मुझ पर लगातार हमला कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- “मैं गर्व से कहता हूं कि मैं मुसलमान हूं”: CWC 2023 में हुए सजदा विवाद पर फूटा Mohammad Shami का गुस्सा