
Dwayne Bravo (Photo by Francois Nel/Getty Images)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने हाल में ही नेशनल टीम में सेलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया। गौरतलब है कि ब्रावो ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, तो आखिरी वनडे साल 2014 और आखिरी टेस्ट साल 2010 में।
तो वहीं साल दर साल यह धारणा बन गई कि ड्वेन ब्रावो समेत क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी खुद को फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर अधिक ध्यान देने के लिए, नेशनल टीम के लिए उपलब्ध नहीं रखते हैं।
लेकिन वहीं इस मसले को लेकर ब्रावो ने हाल में ही बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने कभी भी खुद को नेशनल टीम के लिए खेलने के लिए अनुपलब्ध नहीं किया। अगर वे नेशनल टीम में नहीं चुने गए हैं, तो जाहिर कोई भी खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलेगा।
ड्वेन ब्रावो ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही Mpumelelo Mbangwa के साथ एक बातचीत में खुद का बचाव करते हुए ड्वेन ब्रावो ने कहा- मैंने कभी भी वेस्टइंडीज के किसी दौरे को अस्वीकार नहीं किया था, या फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट खेलने के लिए चयन के लिए खुद को उपलब्ध नहीं कराया था। कभी भी नहीं।
जिस तरह से बोर्ड ने कहा है कि ये लोग वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेलना चाहते हैं, इन लोगों को वेस्टइंडीज क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है और ये लोग केवल लीग में खेलने के बारे में चिंतित हैं। लेकिन आप उन लीगों को जब खेलते हैं, क्योंकि आपका चयन नहीं होता है। इसलिए, आपको लगता है कि अगर आपका चयन नहीं हुआ है, तो ठीक चलो खेलें लीग क्रिकेट।
ब्रावो ने आगे कहा- साल 2010 में मैं अपने टेस्ट क्रिकेट करियर को जारी रखने में खुश था, लेकिन इसे बोर्ड द्वारा काट दिया गया। ये मेरा फैसला या मेरी पसंद नहीं थी। 26 साल की उम्र में 40 टेस्ट मैच खेलने के बाद मेरा टेस्ट करियर खत्म हो गया। मुझे बाहर किया गया और कहा दो ऑलराउंडर टीम में नहीं खेल सकते हैं, उस समय डैरेन सैमी कप्तान थे। इसलिए…
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

