Jasprit Bumrah and Abdul Razzaq (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अच्छे गेंदबाज नहीं थे।
गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले रज्जाक एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बेबी बाॅलर कहा था। अब्दुल ने कहा था कि मैंने ग्लेन मैग्रा और वसीम अकरम जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेला है, जसप्रीत बुमराह मेरे सामने एक बेबी बाॅलर है। जिनका सामना मैं आसानी से कर सकता हूं और दबाव बना सकता हूं। लेकिन अब अपने इस बयान पर रज्जाक ने सफाई दी है।
मैंने कभी नहीं कहा कि Jasprit Bumrah अच्छे गेंदबाज नहीं थे: अब्दुल रज्जाक
तो वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद जसप्रीत बुमराह को लेकर दिए इस बयान पर अब्दुल रज्जाक ने जियो टीवी के एक शो पर सफाई देते हुए बड़ा बयान दिया है। रज्जाक ने कहा- मैंने ये कभी नहीं कहा कि बुमराह अच्छा गेंदबाज नहीं है।
रज्जाक ने आगे कह- लेकिन जब आप उन्हें वसीम अकरम और ग्लेन मैग्रा से कंम्पेयर करेंगे तो मैं उन्हें बेबी बाॅलर ना कहूं तो और क्या कहूं। जब मैं टीम में आया था, तो मैं भी बच्चा था वसीम अकरम के सामने। इंडिया ने ये एजेंडा चलाया है, जो हमेशा चीजें गलत समझते हैं।
दूसरी ओर, जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अगर हम आपको जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह ने खेले गए 6 मैचों में 15.07 की इकोनाॅमी से कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं।