Travis Head (Pic Source-X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी ट्रेविस हेड इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। ट्रेविस हेड खुद इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वो खुद यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़े और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।
बता दें, ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2016 और 2017 सीजन में ट्रेविस हेड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेले थे और उन्होंने 10 मैच में 29.29 के औसत और 138.51 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए थे।
काफी अच्छा लग रहा है कि मैं इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलूंगा: ट्रेविस हेड
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें अनुभवी खिलाड़ी कह रहे हैं, ‘काफी अच्छा लग रहा है। उम्मीद करता हूं कि यह सीजन हमारे लिए अच्छा हो। टीम काफी अच्छी लग रही है और मैं सभी से मिलने के लिए बेताब हूं। मैं यही चाहता हूं कि अपनी टीम के लिए मैं कुछ महत्वपूर्ण रन बना पाऊं। मैंने ऑरेंज आर्मी के लिए काफी कुछ अच्छा सुना है और मैं टीम के लिए खेलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
𝐇𝐞𝐚𝐝ing into the new season with new goals and ambitions 🫡🧡 pic.twitter.com/NxGGDklLnU
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 17, 2024
ट्रेविस हेड ने आगे कहा कि, ‘मैं यही कोशिश करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा मैच जीते और अपनी टीम की जीत में मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाऊं। दर्शकों के बीच में खेलने का मैं बहुत इंतजार कर रहा हूं।’
बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 23 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेलेंगे।