AB de Villiers (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां भारत टेस्ट मैच, ODI और टी20 सीरीज खेलेगा। वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की और 171 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
बता दें यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली और सबको काफी प्रभावित भी किया। उनके बेहतरीन आईपीएल फॉर्म को देखते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया। हालांकि यशस्वी को WTC में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका मिला। जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।
वहीं यशस्वी जायसवाल के शानदार प्रदर्शन की तारीफ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने की। इस कड़ी में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलयर्स का नाम भी शामिल है। दरअसल एबी डिविलयर्स ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया। बता दें उनका कहना है कि, ऐसा बहुत कम होता है जब कोई युवा बल्लेबाज अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा हो। इसके साथ ही उनका कहना है कि, मैंने उन्हें सबसे पहली बार आईपीएल में खेलते देखे था।
ऐसा कम होता है जब कोई युवा बल्लेबाज अपने पहले ही टेस्ट मैच में इतिहास बना दिया हो- एबी डिविलयर्स
बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए एबी डिविलयर्स ने कहा कि, ऐसा रोज-रोज नहीं होता है जब कोई युवा बल्लेबाज अपने पहले ही टेस्ट मैच में इतिहास बना दिया हो और शतक लगाने में सफल हुआ हो। मैंने उन्हें सबसे पहली बार आईपीएल में खेलते देखा था। उन्हें देखकर मुझे ऐसा लगा कि उनके अंदर काफी टैलेंट है। आप हमेशा ही ऐसे खिलाड़ी को देखते हैं जो क्रीज पर कितना समय बिता सकता है, कितनी गेंदें उसने खेली है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दरअसल यशस्वी ने क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की, उन्होंने क्रीज पर समय बिताया। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो तेज गेंद उन्हें परेशान नहीं कर रही थी। यही नहीं स्पिन खेलने के समय भी जायसवाल काफी संयम में दिखे जो यह चीज उन्हें सबसे अलग बनाता है।
उन्हें खेलते हुए देखकर लगता था कि वह शॉट खेलने के लिए समय ले रहे हैं। ऐसा नहीं कि दूसरे खिलाड़ी की तरह से शॉट खेलने में जल्दबाजी कर रहे हो। वह काफी टैलेंटेड हैं और मुझे वह भारत का अगला सुपरस्टार लग रहे हैं। पहले ही टेस्ट में शतक लगाते हुए उन्हें देखना काफी अच्छा था।
यहां पढ़ें: रिपोर्ट्स- WADA का दावा रोहित शर्मा डोपिंग के लिए सबसे ज्यादा जांचे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर, कोहली पिछले दो सालों में….