BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी के पद से ग्लेन मैक्सवेल ने दिया इस्तीफा, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग

मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी के पद से ग्लेन मैक्सवेल ने दिया इस्तीफा, वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग

#image_title

Glenn Maxwell (Pic Source-Twitter)

बेहतरीन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी मेलबॉर्न स्टार्स की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि मेलबर्न स्टार्स को अपने इस समय खेले जा रहे बिग बैश लीग 2023-24 सीजन के फाइनल लीग मुकाबले में होबार्ट हरिकेनस के खिलाफ सात रनों से हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद ही ग्लेन मैक्सवेल ने मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है।

द डेली टेलीग्राफ और फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सवेल ने होबार्ट हरिकेनस के खिलाफ मिली हार के बाद अपने टीम के साथियों को कप्तानी के पद से इस्तीफा देने की बात बता दी थी। ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले 5 संस्करणों में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी की लेकिन एक बार भी उनकी टीम इस शानदार ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई।

यही नहीं मेलबर्न स्टार्स लगातार चौथी बार बिग बैश लीग के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई। शायद यही वजह है कि ग्लेन मैक्सवेल ने टीम की कप्तानी के पद से हटाने का फैसला किया।

लगातार हार से काफी निराश थे ग्लेन मैक्सवेल

बता दें, बिग बैश लीग के इस सीजन में मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत काफी खराब हुई थी और उन्हें शुरुआती तीन मैच में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने काफी अच्छी वापसी की और लगातार चार मुकाबले जीते। लेकिन एक बार फिर से टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली और उन्होंने लगातार तीन मैच में हार का सामना किया।

फॉक्स स्पोर्ट्स के मुताबिक ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि, ‘हम लोगों ने काफी खराब प्रदर्शन किया था और यही चीज मुझे बिल्कुल अच्छी नहीं लगी। पहले दो सालों में हमने काफी आक्रामक क्रिकेट खेला था लेकिन पिछले कुछ समय से हमारी टीम के फॉर्म में गिरावट देखने को मिली। हम लोग लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।’

ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन इस सीजन में भी काफी अच्छा रहा था और उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी। हालांकि बाकी खिलाड़ियों से उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला।

Exit mobile version