BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मेलबर्न में हाथ पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी? वजह जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट

Team India (Photo Source: X)

गुरुवार 26 दिसंबर की रात को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया। अपने समय के महान अर्थशास्त्री और दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे इस दिग्गज राजनेता के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूब गया है। मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। उनकी निधन के बाद ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के प्लेयर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

दरअसल जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर उतरी, तो सभी खिलाड़ियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी हुई थी। इस तरह भारतीय टीम ने पूर्व प्रधानमंत्री को ट्रिब्यूट दिया है। भारतीय खिलाड़ी जब शुक्रवार 27 दिसंबर को एमसीजी टेस्ट मैच में मैदान पर उतरे तो सभी की आर्म पर एक ब्लैक बैंड बंधा हुआ था।

अक्सर भारतीय खिलाड़ी और बीसीसीआई ऐसा करती है कि देश का कोई बड़ा शख्स या क्रिकेटर दुनिया को अलविदा कहता है तो उस शख्स की याद में खिलाड़ी काली पट्टी बांधे नजर आते हैं। ऐसा ही इस बार भी हुआ है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 311 रन बनाए थे और 6 विकेट खोए थे। इनमें से तीन विकेट जसप्रीत बुमराह को मिले थे।

दूसरे दिन Team India की कोशिश रहेगी ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट करने की

आज मैच का दूसरा दिन है और खेल की दिशा आज के खेल से तय होगी कि ये मैच किस ओर जा सकता है। हालांकि, अभी लंबा समय इस मैच में बाकी है, लेकिन थोड़ी बहुत तस्वीर दूसरे दिन के खेल के बाद साफ हो जाएगी। टीम इंडिया की कोशिश यही होगी की आज जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट किया जाए।

मुकाबले की बात करे तो खबर लिखे जाने तक पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 के पार का चुका है। टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस बैटिंग कर रहे हैं। स्मिथ जहां शतक के करीब पहुंच चुके हैं, वहीं कमिंस 34 रन बनाकर दूसरे छोर पर उनका पूरा साथ दे रहे हैं। टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया अभी तक एक भी विकेट नहीं ले पाई है।
Exit mobile version