BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मेलबर्न में शतक के बाद परिवार से मिले नीतीश कुमार रेड्डी, वीडियो देख आप हो जाएंगे इमोशनल

Nitish Kumar Reddy & his Father (Photo Source: X)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने इंटरनेशनल करियर का मेडन शतक ठोका। तीसरे दिन जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे थे, तब टीम का स्कोर 191/6 था। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर वापसी दिलाई।

भारत ने तीसरे दिन के अंत तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं, नीतीश 105 पर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। इस बीच, बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार रेड्डी और उनके परिवार से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप इमोशनल हो जाएंगे।

नीतीश रेड्डी से मिलने के बाद इमोशनल हुआ परिवार

वीडियो में नीतीश कुमार रेड्डी का परिवार उनके शतक के बाद होटल रूम के बाहर उनसे मिलते हुए नजर आए। नीतीश सबसे पहले अपनी मां से गले लगे, फिर वह अपनी बहन से मिले। नीतीश को गले लगाकर उनके पिता काफी ज्यादा इमोशनल हो गए।

वीडियो में नीतीश के पिता ने कहा, “नीतीश ने आज बहुत ही अच्छा खेला, मैं बहुत ही गर्व महसूस कर रहा हूं। हमने बहुत स्ट्रगल किया है, हम भारतीय टीम के शुक्रगुजार हैं”। वहीं, नीतीश की बहन ने कहा, “यह उसके लिए एक आसान जर्नी नहीं थी, हम उसके लिए बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। उसने जो कहा वो करके दिखाया।” 

यहां देखें वीडियो-

𝐓𝐞𝐚𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐣𝐨𝐲 𝐡𝐚𝐯𝐞𝐧’𝐭 𝐬𝐭𝐨𝐩𝐩𝐞𝐝 𝐫𝐨𝐥𝐥𝐢𝐧𝐠.

The Reddy family has been a bundle of emotions today. Witness the magical moment as they embrace Nitish after he wowed the world with his extraordinary maiden Test century at the MCG.

A day etched in memories… pic.twitter.com/uz9mrASuRm

— BCCI (@BCCI) December 28, 2024

सुनील गावस्कर ने जमकर नीतीश की तारीफ की

मेलबर्न में नीतीश रेड्डी के मेडन शतक के बाद दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने जमकर बल्लेबाज की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, वह भगवान से यही दुआ करेंगे कि भविष्य में नीतीश को ऐसे ही मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखें।

‘नीतीश कुमार रेड्डी ने यह दिखाया कि वो परिस्थिति के तहत अपने शॉट्स खेल रहे हैं। उनके शॉट सिलेक्शन बिल्कुल ठीक थे। स्टंप्स के बाहर जाती हुई गेंद को उन्होंने बिल्कुल भी नहीं खेला। उन्होंने रैंप शॉट मारने की भी कोशिश नहीं की जबकि वहां फील्डर भी मौजूद नहीं था। यह दिखता है कि युवा खिलाड़ी के पास क्रिकेट का काफी अच्छा ज्ञान है और मैं ऊपर वाले से यही दुआ करूंगा कि उन्हें हमेशा ही ऐसा बनाए रखें।’

Exit mobile version