Virat Kohli (Photo Source: X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। आगामी मैच जीतने के लिए टीम इंडिया नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है। स्टार खिलाड़ी विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के बीच परिवार के लिए समय निकालकर 25 दिसंबर की सुबह मेलबर्न के एक लोकल रेस्टोरेंट में स्पॉट हुए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रेस्टोरेंट ने विराट कोहली को लेकर किया स्पेशल पोस्ट
कैफे ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की स्टाफ के साथ तस्वीर पोस्ट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि, विराट कैफे के किचन में गए थे और सभी को धन्यवाद किया और तस्वीरें भी खिंचवाई।
कैफे द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,
“आज सुबह, जब हम अभी भी इस बात पर विचार कर रहे थे कि पब्लिक हॉलीडे के दिन अपने कैफे को खुला रखना है या नहीं, हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि हमें अपने छोटे से कैफे में किंग विराट कोहली और अनुष्का शर्मा और उनके परिवार की सेवा करने का अद्भुत अनुभव मिलने वाला है। विराट सर इतने काइंड थे कि उन्होंने हमारे किचन में कदम रखा, चेफ्स को धन्यवाद दिया और हमें अपने साथ तस्वीरें खिंचवाने का मौका दिया।”
मेलबर्न टेस्ट में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे विराट कोहली
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक एक ही तरीके से आउट होते हुए नजर आए हैं। उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक को छोड़कर विराट अब तक पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने पांच पारियों में 31.50 के औसत से 126 रन बनाए हैं। आगामी मेलबर्न टेस्ट में वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।