Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में 29 जून को बारबाडोस में खेला गया था। इस मैच को भारत ने 7 रन से अपने नाम किया। भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। यही नहीं उनकी इसी पारी की वजह से अनुभवी बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। हालांकि पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर का मानना है कि यह अवॉर्ड विराट कोहली की जगह किसी गेंदबाज को मिलना चाहिए था।
बता दें, एक समय दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अंतिम 5 ओवर में 30 रनों की जरूरत थी। हालांकि इसके बाद जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य नहीं बनाने दिया।
NDTV के मुताबिक संजय मांजरेकर ने कहा कि, ‘उस पारी की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या सबसे आक्रामक बल्लेबाज थे जिन्होंने दो गेंदें खेली थी। मेरा यह मानना है कि भारतीय टीम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और विराट कोहली की पारी की वजह से हम लोग काफी अच्छी स्थिति पर पहुंच गए थे। इन लोगों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की।’
मेरा प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड किसी गेंदबाज को मिलना चाहिए था: संजय मांजरेकर
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘एक समय भारत हार की स्थिति में थी और दक्षिण अफ्रीका 90% मैच अपने नाम कर चुका था। विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी थी और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन गेंदबाजों ने भारत को जीत दिलाई। उन्होंने अंत में बेहतरीन गेंदबाजी की और भारत को जीत दिलाई।’
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और एक मैच में भी हार नहीं झेली थी। तमाम लोगों ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की।