Rohit Sharma, Surya, Hardik Pandya & Jasprit Bumrah (Photo Source: X)
IPL 2025 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पहला मुकाबला 23 मार्च को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। इस सीजन के पहले मैच में हार्दिक पांड्या बैन के चलते प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। मुंबई इंडियंस टीम के स्क्वॉड में एक से बढकर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के मौजूदा कप्तान भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे की तो सूर्यकुमार यादव टी20 साइड की कमान संभालते हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं। कप्तान हार्दिक इस वक्त अपने आप को काफी ज्यादा भाग्यशाली समझ रहे हैं, क्योंकि तीनों कप्तान उनके साथ है।
हार्दिक पांड्या ने दिया ऐसा बयान
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अपने लीडरशिप को लेकर बात करते हुए कहा कि कैसे वह कोई भी फैसला लेने में कभी अकेले नहीं होते। क्योंकि उनके पास रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे कप्तान हैं।
“मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान खेल रहे हैं-रोहित, सूर्या और बुमराह। वे हमेशा मेरे कंधे पर हाथ रखते हैं और जब भी मुझे किसी मदद की जरूरत होती है, तो वे हमेशा मौजूद रहते हैं।”
“I’m lucky that I have three captains (Rohit, Bumrah & Surya) playing with me.” – HP 🗿
And we’re lucky to have you all together! 💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/iLK2fGIQD7
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 19, 2025
हार्दिक ने साथ ही फैंस से खास गुजारिश की, जब वह बल्लेबाजी करने के लिए जाए, छक्का लगाए और टॉस के लिए जाए तो वह चाहते हैं कि फैंस उन्हें चीयर करें।
“मैं उनसे सहमत हूं (जब फैंस कहते हैं कि हार्दिक टीम का अहम हिस्सा होंगे)। जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए जाऊं, तो मेरे लिए चीयर करें, जब मैं छक्का लगाता हूं, तो मेरे लिए चीयर करें। जब मैं टॉस के लिए जाता हूं, तो मेरे लिए चीयर करें। मैं अपने रंग (वानखेड़े स्टेडियम में) के अलावा कोई और रंग नहीं देखना चाहता। मैं बस यही चाहता हूं।”