BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

मेरे संन्यास के बाद मार्कस हैरिस मेरी जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में ले सकते हैं: डेविड वार्नर

मेरे संन्यास के बाद मार्कस हैरिस मेरी जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में ले सकते हैं डेविड वार्नर

#image_title

David Warner and Marcus Harris (Pic Source-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने युवा खिलाड़ी मार्कस हैरिस की जमकर प्रशंसा की है। यही नहीं अनुभवी बल्लेबाज ने कहा है कि उनके संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की ओपनिंग मार्कस हैरिस कर सकते है। इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। डेविड वार्नर ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और पहली पारी में 83 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए।

इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ज़बरदस्त शुरूआत दिलाई। बता दें, इस टेस्ट सीरीज के बाद डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। पिछले काफी समय से तमाम लोग यही सवाल पूछ रहे हैं कि डेविड वार्नर के अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कौन उनकी जगह लेगा?

अब इसी को लेकर डेविड वार्नर ने खुद अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक मार्कस हैरिस उनकी जगह टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छी तरह से ले सकते हैं। ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, ‘ यह सच में बहुत ही मुश्किल है और चयनकर्ताओं को भी फैसला लेने में काफी परेशानी होने वाली है।

लेकिन मेरे से पूछा जाए तो जिसने सबसे ज्यादा कड़ी मेहनत की है वो मार्कस हैरिस है। उन्होंने दौरा किया था और उन्हें मौका भी मिला। पाकिस्तान के खिलाफ वार्म अप मैच में उन्होंने शतक भी जड़ा।’

भले ही मार्कस हैरिस ने कुछ मैच में इतना अच्छा प्रदर्शन ना किया हो लेकिन लाइन में अगले वही है: डेविड वार्नर

डेविड वार्नर ने आगे कहा कि, ‘मार्कस हैरिस भले ही कुछ मैच में अच्छी बल्लेबाजी ना कर पाए हो लेकिन लाइन में अगले वही है। अगर चयनकर्ता उन पर भरोसा जताते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि अगर युवा बल्लेबाज सही तरीके से शॉट्स खेलते है तो वो काफी रन बना सकते हैं।’

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट का पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं। डेविड वार्नर के अलावा उस्मान ख्वाजा ने 44 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 44* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि ट्रेविस हेड ने 9* रन बनाए हैं।

Exit mobile version