BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“मेरे बेस्ट कप्तान….”- ये बयान बोलकर हसन अली ने शायद अब खुद का करियर ही खत्म कर लिया

मेरे बेस्ट कप्तान- ये बयान बोलकर हसन अली ने शायद अब खुद का करियर ही खत्म कर लिया

#image_title

Hasan Ali (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने हाल ही में अपने फेवरेट कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने जिस कप्तान को बेस्ट बताया है उसका नाम सुनकर शायद फैंस भी कुछ देर के लिए चौंक जाएंगे। अली ने बताया कि ने बताया कि अभी तक जिन भी कप्तानों के नेतृत्व में उन्होंने खेला है, उनमें उनका फेवरिट कप्तान कौन रहा है। हसन अली ने सरफराज अहमद को बेस्ट कप्तान बताया है।

दरअसल सरफराज अहमद की कप्तानी में 2017 में पाकिस्तान टीम ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, उस वक्त हसन अली उस टीम का हिस्सा थे। हसन अली ने उस पूरे टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और वो वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज भी बने थे। हसन अली ने सरफराज अहमद की कप्तानी में काफी ज्यादा मुकाबले खेले थे।

सरफराज अहमद को बेस्ट कप्तान मानते हैं हसन अली

पाकिस्तान के समा टीवी पर बातचीत के दौरान जब हसन अली से बेस्ट कप्तान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के सरफराज अहमद का नाम लिया। हसन अली ने कहा, सरफराज खान मेरे अब तक के सबसे अच्छे कप्तान रहे हैं। हमने उनके टाइम में उनसे काफी कुछ सीखा।

काफी सफलता भी हासिल की। मैं ये नहीं कह रहा कि बाबर आजम अच्छे कप्तान नहीं हैं। मैं पीएसएल में शादाब खान की भी कप्तानी में खेल चुका हूं। लेकिन अगर आप मुझसे हॉट फेवरिट पूछें तो वो सरफराज खान हैं। मिस्बाह उल हक भी बेस्ट कप्तान हो सकते हैं लेकिन मैं उनकी अगुवाई में सिर्फ एक ही मैच खेला हूं,वो भी तब जब मेरा डेब्यू हुआ था।

आपको बता दें कि सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने काफी सफलता हासिल की थी लेकिन 2019 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था और बाबर आजम को कप्तानी सौंपी गई थी। बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 खेला था और वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्हें भी कप्तानी से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें: BCCI ने मुकेश कुमार को बीच सीरीज स्क्वॉड से कर दिया रिलीज, जानें बड़ा कारण

Exit mobile version