Yograj Singh (Image Credit- Twitter X)
टी20 वर्ल्ड और क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि, योगराज सिंह खुद इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल नहीं हो सके, वह भारत के लिए सिर्फ 1 टेस्ट और 6 वनडे ही खेल पाए।
लेकिन इसके बाद योगराज में जो क्रिकेट की कसर अधूरी रह गई थी, वो उन्होंने अपने बेटे के माध्यम से पूरी की। योगराज ने युवराज को एक वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर बनाया। इसके अलावा महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने भी योगराज सिंह से ट्रेनिंग ली है।
तो वहीं हालिया इंटरव्यू में योगराज ने बताया है कि उनकी एकेडमी जाॅइन करने के लिए एक युवा क्रिकेटर का क्या माइंडसेट होना चाहिए। साथ ही इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने बचपन की एक कहानी भी फैंस के साथ साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता ने एक टाइगर को कैसे मारा था।
योगराज सिंह ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही Switch के साथ एक इंटरव्यू में योगराज सिंंह ने कहा- सबसे पहले तो मृत्यु का भय समाप्त होना चाहिए। जब मैं तीन साल का था, मेरे पिताजी ने मेरी मां से कहा कि हम टाइगर के शिकार पर जा रहे हैं। मेरे पिता के पास राइफल थी और वह चांदनी रात थी।
हम एक मचान पर बैठे थे। तभी टाइगर आ गया, बच्चा चिल्लाने ही वाला था लेकिन मेरी मां ने उसका मुंह पकड़ लिया। तब मेरे पिताजी ने छह फीट से टाइगर को गोली मार दी। सिर में गोली मार कर उसे मार दिया। वह पहाड़ की तरह गिर पड़ा।
योगराज ने कहा- वो बच्चा निशब्द था। मेरे पिता ने मुझे नीचे ले जाने के लिए कहा। इसके बाद मुझे पकड़ लिया और कहा- शेर का बच्चा घास नहीं खाता। उन्होंने मुझे टाइगर के ऊपर बिठाया और मेरे माथे और होंठ पर उसका खून लगाया। वह फोटो अभी भी मेरे घर में है।