MS Dhoni Harsha Bhogle (Photo Source: BCCI/IPL)
आईपीएल 2023 में क्वालीफायर-1 मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेपॉक में खेला गया। महेंद्र सिंह धोनी कीकप्तानी में CSK ने इस मैच में 15 रनों से जीत दर्ज कर 10वीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई। चेन्नई सुपर किंग्स अपने पांचवें आईपीएल ख़िताब से अब बस एक कदम दूर है।
आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले ही चर्चा जोरों पर हैं कि मौजूदा सीजन धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। हालांकि धोनी के साथी खिलाड़ियों समेत कोच का मानना है कि धोनी आने वाले अगले आईपीएल सीजन में खेलते हुए दिख सकते हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकाबले के बाद महेंद्र सिंह धोनी से एक बार फिर रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया। जिसका जवाब देते हुए धोनी ने कहा कि, इस बारे में सोचने के लिए उनके पास पर्याप्त समय है।
मेरे पास फैसला लेने के लिए पर्याप्त समय है- एमएस धोनी
आईपीएल 2023 के मौजूदा सीजन में महेंद्र सिंह धोनी से कई बार उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया। लेकिन एक बार भी धोनी ने स्पष्ट रूप से अपने विचारों को सामने नहीं रखा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर-1 मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर हर्षा भोगले ने धोनी से उनके आईपीएल फ्यूचर को लेकर सवाल किया।
जिसका जवाब देते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता मेरे पास 8-9 महीने हैं। एक छोटी नीलामी दिसंबर के आस-पास होगी तो अभी से सिरदर्द क्यों लिया जाए। मेरे पास फैसला लेने के पर्याप्त समय है। मैं CSK के लिए हमेशा रहूंगा, चाहे वह खेलना हो या कहीं बाहर बैठना हो, मुझे नहीं पता। मैं जनवरी से घर से बाहर हूं और मार्च से अभ्यास कर रहा हूं इसमें बहुत समय लगता है। इसलिए हम देखेंगे हमारे पास बहुत समय है।’
यहां देखें एमएस धोनी का वो वीडियो-
The Chennai Super Kings Captain – MS Dhoni answers 𝗧𝗛𝗔𝗧 question again 😉#TATAIPL #GTvCSK